नयी दिल्ली : आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 43.6 फीसदी बढ़कर 293 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 204 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 20.6 फीसदी बढ़कर 5,005.73 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 4,151.03 करोड़ रुपये रहा था.
इसे भी पढ़ें : Reliance Industries को दूसरी तिमाही में 9,516 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय पिछले वित्त वर्ष के 3,173 करोड़ रुपये से 11.3 फीसदी बढ़कर 3,530 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. उसने कहा कि इस दौरान संयुक्त अनुपात 101.1 फीसदी से बढ़कर 102.9 फीसदी पर पहुंच गया.
कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के पूर्वार्द्ध के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने को मंजूरी दी. कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से ललिता डी गुप्ते को गैर-कार्यकारी चेयरपर्सन तथा विनोद महाजन को मुख्य निवेश अधिकारी नियुक्त किया है.
वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी कुल आय 21.2 फीसदी बढ़कर 28,215.2 करोड़ रुपये रही, जो 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23,276.2 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान, बैंक की ब्याज से शुद्ध आय 20.6 फीसदी बढ़कर 11,763.4 करोड़ रुपये हो गयी. वर्ष 2017-18 की इसी अवधि में यह 9,752.1 करोड़ रुपये थी. ब्याज आय में वृद्धि बैंक की औसत संपत्ति वृद्धि 22.9 फीसदी रहने और शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 फीसदी रहने का योगदान रहा.
परिसंपत्ति के मोर्चे पर, दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) मामूली बढ़कर सकल कर्ज की 1.33 फीसदी हो गयी. एक साल पहले की इसी अवधि में सकल एनपीए 1.26 फीसदी था. इस दौरान, शुद्ध एनपीए 0.43 फीसदी से गिरकर 0.40 फीसदी रह गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.