11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरम बीएनपी परिबा ने वरिष्ठ नागरिकों की जमाओं पर बढ़ायीं ब्याज दरें, जानिये कितना…?

चेन्नई : गैर-बैंकिंग कंपनी सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड और बीएनपी परिबा पर्सनल फाइनेंस के संयुक्त उद्यम सुंदरम बीएनपी परिबा ने जमा पर ब्याज दर में संशोधन किया है. कंपनी की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि 12 से 18 महीने की जमा पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर को 8 […]

चेन्नई : गैर-बैंकिंग कंपनी सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड और बीएनपी परिबा पर्सनल फाइनेंस के संयुक्त उद्यम सुंदरम बीएनपी परिबा ने जमा पर ब्याज दर में संशोधन किया है. कंपनी की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि 12 से 18 महीने की जमा पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी करने का निर्णय किया गया है.

इसे भी पढ़ें : सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर की ब्याज दरों में 0.1 फीसदी की कटौती, कल से नया नियम हो जायेगा लागू

वहीं, इन दोनों कंपनियों की ओर से 24 और 36 महीने की जमा पर दर को 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.50 फीसदी कर दिया गया है. 48 से 60 महीने की जमा पर ब्याज दर 8.50 फीसदी कर दी गयी है. न्यासों की जमा राशि पर भी 12 से 18 महीने के लिए जमा राशि को आठ से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया गया है. 24 माह के जमा पर दर को 7.75 फीसदी से बढ़ाकर 8.50 फीसदी किया गया है.

इसके अलावा, तीन साल की जमा पर यह 8.25 फीसदी से बढ़कर 8.75 फीसदी हो गयी. व्यक्तिगत जमा पर 12 से 18 महीने की जमा राशि पर अब 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 48 से 60 महीने की जमा पर उन्हें आठ फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें