कोलकाता और हल्दिया पोर्ट्स के इस्तेमाल के लिए भारत की पेशकश पर विचार करेगा बांग्लादेश

ढाका : बांग्लादेश के अधिकारी कोलकाता और हल्दिया बंदरगाहों की माल ढुलाई सुविधाओं का इस्तेमाल करने की भारत की पेशकश पर सतर्कता के साथ विचार करेंगे. यह बात यहां सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में कही गयी है. माना जा रहा है कि इस तरह की सुविधाओं के इस्तेमाल से तटीय पोत परिवहन पर खर्च कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 4:02 PM

ढाका : बांग्लादेश के अधिकारी कोलकाता और हल्दिया बंदरगाहों की माल ढुलाई सुविधाओं का इस्तेमाल करने की भारत की पेशकश पर सतर्कता के साथ विचार करेंगे. यह बात यहां सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में कही गयी है. माना जा रहा है कि इस तरह की सुविधाओं के इस्तेमाल से तटीय पोत परिवहन पर खर्च कम होगा. भारत ने बांग्लादेश को यह प्रस्ताव कई महीने पहले दिया था. बांग्लादेश ने इसे अभी तक मंजूरी नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें : कोलकाता-हल्दिया के आधुनिकीकरण का खाका तैयार

ढाका के अखबार ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ अखबार की एक रिपोर्ट अनुसार, बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर सतर्कता से विचार करने का फैसला किया है. कारण यह बताया जा रहा है कि खुद बांग्लादेश चटगांव और मोंगला बंदरगाहों को अपडेट कर रहा है. जहाजरानी सचिव अब्दुस समाद ने कहा कि बांग्लादेश सरकारी और गैर-सरकारी अंशधारकों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद इस प्रस्ताव पर फैसला करेगा.

उन्होंने कहा कि यदि अंशधारक सिफारिश करते हैं, तो हम इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे. अन्य अधिकारियों ने कहा कि वे इस बारे में फैसले की समीक्षा करते समय चटगांव और मोंगला बंदरगाहों के हितों का ध्यान रखेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर 24-25 अक्टूबर को होने वाली जहाजरानी सचिव स्तर की वार्ता में विचार किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version