PNB Housing Finance ने कॉमर्शियल पेपर के अर्जित किये 1775 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने इस महीने म्यूचुअल फंड और बैंकों को कॉमर्शियल पेपर जारी कर 1,775 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बाजार की तंग स्थिति के बावजूद हमारी कंपनी ने कॉमर्शियल पेपर के जरिये प्रतिस्पर्द्धी दर पर 1,775 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 5:56 PM

नयी दिल्ली : पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने इस महीने म्यूचुअल फंड और बैंकों को कॉमर्शियल पेपर जारी कर 1,775 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बाजार की तंग स्थिति के बावजूद हमारी कंपनी ने कॉमर्शियल पेपर के जरिये प्रतिस्पर्द्धी दर पर 1,775 करोड़ रुपये का कोष जुटाया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में कोष जुटाना पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में भरोसे और विश्वास को प्रतिबिंबित करता है.

इसे भी पढ़ें : नीरव मोदी घोटाले के असर से मूडीज ने घटायी Punjab National Bank की रेटिंग

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी के जैन ने कहा कि कंपनी की स्थिति नकदी को लेकर संतोषजनक है. इस महीने जो राशि जुटायी गयी है, वह विदेशों से लिये गये वाणिज्यिक कर्ज के अलावा है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 32.79 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, 32.36 फीसदी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप ने अपनी निवेश इकाई क्वालिटी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स के जरिये 32.36 फीसदी हिस्सेदारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version