बैंक ऑफ इंडिया ने चैनल द्वीप समूह स्थित जर्सी में अपनी शाखा बंद की
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने सोमवार को कहा कि उसने 18 अक्टूबर से चैनल द्वीप समूह में जर्सी स्थित अपनी शाखा बंद कर दी है. बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि यह सूचित किया जाता है कि जर्सी फाइनेंशियल सर्विसेज कमीशन (जेएफएससी, स्थानीय नियामक […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने सोमवार को कहा कि उसने 18 अक्टूबर से चैनल द्वीप समूह में जर्सी स्थित अपनी शाखा बंद कर दी है. बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि यह सूचित किया जाता है कि जर्सी फाइनेंशियल सर्विसेज कमीशन (जेएफएससी, स्थानीय नियामक जर्सी) ने 18 अक्टूबर, 2018 से हमारी जर्सी शाखा को बंद करने की अनुमति दी है. इससे पहले बैंक ने यांगून, बोस्टवाना और दुबई में अपने परिचालन बंद कर दिये हैं.
इसे भी पढ़ें : बैंक ऑफ इंडिया भी कर रहा बचत खातों की दर में कटौती पर विचार, जानें और किस बैंक ने की कटौती
बीओआई की वेबसाइट के अनुसार, बैंक का जापान, सिंगापुर, ब्रिटेन, वियतनाम, फ्रांस, कीनिया, अमेरिका, युगांडा, हांगकांग, न्यूजीलैंड, तंजानिया और दक्षिण अफ्रीका में विदेशी परिचालन हैं. विदेशी शाखाओं को बंद करना सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को वित्त मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार गैर-लाभप्रद परिचालनों को खत्म करने के प्रयासों का हिस्सा है.
इस साल मार्च तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने स्वच्छ और जिम्मेदार बैंकिंग पहल के हिस्से के रूप में 35 विदेशी शाखाओं और प्रतिनिधि कार्यालयों को बंद कर दिया है, जहां आंध्र बैंक, आईडीबीआई बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने दुबई परिचालन बंद कर दिया, जबकि पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने शंघाई कार्यालय बंद कर दिये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.