IMF चीफ और US वित्त मंत्री समेत कई हस्तियों ने किया सऊदी अरब के निवेशक सम्मेलन का बहिष्कार
रियाद : अभी हाल ही में सऊदी अरब में पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के बाद यहां की सरकार को अंतरराष्ट्रीय नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. इसी का नतीजा है कि यहां मंगलवार से शुरू हुए निवेशक सम्मेलन का अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड और अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन […]
रियाद : अभी हाल ही में सऊदी अरब में पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के बाद यहां की सरकार को अंतरराष्ट्रीय नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. इसी का नतीजा है कि यहां मंगलवार से शुरू हुए निवेशक सम्मेलन का अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड और अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन समेत अंतरराष्ट्रीय उद्योग जगत की कई नामचीन हस्तियों ने इस निवेशक सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : खाशोगी हत्याकांड से उठे विवाद के बावजूद 1973 का तेल संकट नहीं दोहरायेगा सऊदी अरब
सऊदी अरब को वैश्विक निवेश के आकर्षक स्थान के रूप में पेश करने के लिए यहां मंगलवार शुरू हुए निवेशकों के महासम्मेलन में उद्योग व्यापार जगत की कई चर्चित हस्तियों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. सम्मेलन सऊदी सरकार के कटु आलोचक पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या की बात सामने आने के बाद कई चर्चित व्यक्तियों ने सम्मेलन में भाग लेने के अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं.
तीन दिन के इस सम्मेलन ‘फ्यूचर इंवेस्टमेंट इनिशिएटिव’ (एफआईआई) के दौरान देश में कई नये उद्यमों की स्थापना और अरबों डॉलर के समझौते की घोषणा किये जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब इसकी संभावनाओं पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. खाशोगी की हत्या की घटना के बाद सऊदी अरब को लेकर वैश्विक स्तर पर नाराजगी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाशोगी दो अक्टूबर को तुर्की में इंस्ताबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यदूतावास गये थे और वहीं से लापता हो गये. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने इसे पत्रकार की नियोजित हत्या का मामला होने की आशंका जतायी, लेकिन खाशोगी की मौत के विरोध में अधिकतर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड और अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने इससे दूरी बनाये हुई हैं, इसके अलावा सीमेन, जेपी मॉर्गन, फोर्ड, उबर, ब्लूमबर्ग, सीएनएन और फाइनेंशियल टाइम्स जैसी कंपनियों ने भी इसमें शामिल होने से मना कर दिया है. रियाद के रिट्ज कार्लटन होटल में यह सम्मेलन कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ है.
पहले दिन रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष के प्रमुख किरिल दिमित्रियेव, फ्रांस की टोटल पैट्रिक पोयन्ने के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संबोधन होने की पुष्टि की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.