Gold ETF में इन्वेस्टर्स का घट रहा आकर्षण, अप्रैल-सितंबर के दौरान हुई 274 करोड़ रुपये की निकासी

नयी दिल्ली : सोने का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को लेकर निवेशकों का आकर्षण लगातार कम हो रहा है. निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान इससे 274 करोड़ रुपये निकाल लिये. म्यूचुअल फंड कंपनियों का संगठन (एएमएफआई) के आंकड़े के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में सोने से जुड़े 14 ईटीएफ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 6:57 PM

नयी दिल्ली : सोने का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को लेकर निवेशकों का आकर्षण लगातार कम हो रहा है. निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान इससे 274 करोड़ रुपये निकाल लिये. म्यूचुअल फंड कंपनियों का संगठन (एएमएफआई) के आंकड़े के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में सोने से जुड़े 14 ईटीएफ से 388 करोड़ रुपये की निकासी की गयी.

इसे भी पढ़ें : Festive season से पहले सोना बन गया हीरा, पढ़ें देश भर में कितनी बढ़ी मांग…!

स्वर्ण कोष से संबद्ध प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) इस साल सितंबर में 14 फीसदी घटकर 4,434 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले 5,148 करोड़ रुपये थी. पिछले पांच वित्त वर्ष से स्वर्ण ईटीएफ का प्रदर्शन नरम रहा है. एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2017-18 में 835 करोड़ रुपये, 2016-17 में 775 करोड़ रुपये, 2015-16 में 903 करोड़ रुपये, 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपये तथा 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपये निकाले गये. वहीं, 2012-13 में इसमें 1,414 करोड़ रुपये इसमें लगाये गये गये थे.

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न को देखते हुए निवेशक स्वर्ण ईटीएफ में निवेश से परहेज कर रहे हैं. सही मायने में पिछले पांच साल में लोगों ने इससे पैसा निकाला है. उनका कहना है कि परंपरागत रूप से भारतीय निवेशक ईटीएफ की बजाय सोने को भौतिक रूप से अपने पास रखना चाहते हैं, जबकि निवेशकों के नजरिये से ईटीएफ निवेश का ज्यादा बेहतर रूप है. निवेशकों को जोखिम से बचाव के लिए कुल निवेश का 5 से 10 फीसदी इसमें लगाना बेहतर माना जाता है. उन्होंने कहा कि स्वर्ण ईटीएफ धातु की कीमत में उतार-चढ़ाव और निवेश पर आधारित है.

एएमएफआई के अनुसार, शेयर और शेयर संबद्ध बचत योजना (ईएलएसएस) में चालू वित्त वर्ष में 60,475 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. इसमें 11,000 करोड़ रुपये पिछले महीने डाले गये. कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड योजनाओं में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान शुद्ध रूप से 45,765 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version