कोकाकोला ने कनेक्टेड कूलर्स के लिए वोडाफोन आइडिया के साथ किया करार

नयी दिल्ली : शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोकाकोला इंडिया ने आधुनिक कनेक्टेड कूलर्स पेश करने के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और ई-बेस्ट आईओटी से हाथ मिलाया है. कनेक्टेड कूलर्स इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी) से जुड़ा रेफ्रिजरेटर है. इस तकनीक के जरिये उत्पाद की शीतलता समेत भंडार का प्रबंधन आदि आसान हो जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 9:34 PM

नयी दिल्ली : शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोकाकोला इंडिया ने आधुनिक कनेक्टेड कूलर्स पेश करने के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और ई-बेस्ट आईओटी से हाथ मिलाया है. कनेक्टेड कूलर्स इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी) से जुड़ा रेफ्रिजरेटर है. इस तकनीक के जरिये उत्पाद की शीतलता समेत भंडार का प्रबंधन आदि आसान हो जाता है. इसका इस्तेमाल उत्पादों की खेप को ट्रैक करने में भी किया जाना संभव है.

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि वह वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की सहयोगी इकाई वोडाफोन आइडिया बिजनेस सर्विसेज और ई-बेस्ट आईओेटी के साथ मिलकर कनेक्टेड कूलर्स पेश करेगी. कोकाकोला इंडिया के मुख्य सूचना अधिकारी संजय रावल ने कहा कि कोका कोला का पोर्टफोलियो तेजी से विस्तृत हो रहा है. हम आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं. कनेक्टेड कूलर इसी यात्रा में हमारा एक प्रयास है, जो मार्केटप्लेस के डिजिटलीकरण में तथा उपभोक्ताओं के साथ कनेक्टेड वातावरण के निर्माण में मदद करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version