20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्चे तेल की कीमत घटने और रुपये में सुधार से सेंसेक्स में 187 अंक का सुधार

मुंबई : कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा रुपये में सुधार से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 187 अंक सुधरकर 34,000 अंक के स्तर को पार कर गया. इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में लगातार गिरावट आयी थी. वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां धारणा को बल मिला. […]

मुंबई : कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा रुपये में सुधार से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 187 अंक सुधरकर 34,000 अंक के स्तर को पार कर गया. इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में लगातार गिरावट आयी थी. वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां धारणा को बल मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 10,200 अंक के स्तर के पार बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार : छह दिन की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 224 अंक मजबूत

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को कारोबार के दौरान रुपया 42 पैसे मजबूत होकर 73.15 प्रति डॉलर पर चल रहा था. बाजार में बिकवाली और लिवाली के बीच सेंसेक्स करीब 575 अंक ऊपर नीचे हुआ. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 34,000 अंक के स्तर को पार कर 34,300.97 अंक पर पहुंच गया.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा रुपये में सुधार के बीच सकारात्मक एशियाई रुख से बाजार में तेजी आयी. हालांकि, निवेशकों की अचानक की गयी बिकवाली से सेंसेक्स नकारात्मक दायरे में आ गया और इसने 33,726.07 अंक का निचला स्तर भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 186.73 अंक या 0.55 फीसदी के लाभ से 34,033.96 अंक पर बंद हुआ.इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,315 अंक टूटा था.

वहीं, निफ्टी भी 77.95 अंक या 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 10,224.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,290.65 से 10,126.70 अंक के दायरे में रहा. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 116.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 340.35 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें