बीजिंग : चीन ने अपने गांसू प्रांत से पाकिस्तान में इस्लामाबाद तक रेल और सड़क मार्ग की मिली-जुली सुविधा से माल ढुलाई चालू की है. सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसके तहत उत्तर-पश्चिम प्रांत गांसू की राजधानी लांझोउ से माल को चीन के शिनजियांग उइगूर स्वायत्त क्षेत्र में काशगर तक रेल मार्ग से और उसके आगे पाकिस्तान को सड़क मार्ग से ले जाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : चीन ने इमरान की ‘नया पाकिस्तान’ पहल का किया समर्थन
अखबार ने कहा कि पाकिस्तान के लिए इस सुविधा के तहत मशीनी उपकरण और वाहनों के कलपुर्जों से लदी पहली ट्रेन लांझोउ में एक लॉजिस्टिक्स केंद्र से मंगलवार सुबह काशगर के लिए रवाना हुई. वहां से माल को सड़क से इस्लामाबद ले जाया जायेगा. गांसू (लांझोउ) के अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह की प्रबंधन समिति के उप निदेशक लियू जेह ने कहा कि 4,500 किलोमीटर की यात्रा पूरी होने में 13 दिन लगेंगे, जबकि समुद्र मार्ग से इसमें 15 दिन लगते हैं. यह गांसू से दक्षिण एशिया के लिए शुरू की गयी दूसरी रेल माल ढुलाई सेवा है. पहली सेवा 2016 में लांझोउ से काठमांडू के बीच शुरू हुई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.