फ्रेंजाइजी इंडिया के साथ मिलकर भारत में निवेश करेगा ब्रिटेन का ”चायवाला”
लंदन : फ्रेंचाइजी इंडिया ने ब्रिटेन के चर्चित भारतीय नास्ता एवं चाय ब्रांड ‘चायवाला’ के साथ हाथ मिलाया है. इस समझौते के तहत चायवाला की अगले पांच साल में भारत में 150 से 200 रेस्तरां खोलने की योजना है. कंपनी ने कहा कि भारत में चायवाला ब्रांड को स्थापित करने के लिए उसने इस सप्ताह […]
लंदन : फ्रेंचाइजी इंडिया ने ब्रिटेन के चर्चित भारतीय नास्ता एवं चाय ब्रांड ‘चायवाला’ के साथ हाथ मिलाया है. इस समझौते के तहत चायवाला की अगले पांच साल में भारत में 150 से 200 रेस्तरां खोलने की योजना है. कंपनी ने कहा कि भारत में चायवाला ब्रांड को स्थापित करने के लिए उसने इस सप्ताह ब्रिटेन की कंपनी (चायवाला) के साथ मास्टर फ्रेंचाइजी समझौता किया है. चायवाला के एक रेस्तरां पर 40 लाख रुपये के निवेश होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें : मोदी ‘चायवाला’ के सामने सपा का ‘पानवाला’
फ्रेंचाइजी इंडिया ने बयान में कहा कि चायवाला अपनी विशेष कॉफी और चाय के साथ मसाला चिप्स, बॉम्बे सैंडविच, चिल्ली पनीर, बटर चिकन, रोटी, पराठा और भारतीय नास्ता समेत अन्य उत्पादों की पेशकश करेगा. रेस्तरां के तौर पर चायवाला की शुरुआत 2015 में हुई थी. तब से लेकर अब तक उसके ब्रिटेन में 15 स्टोर हैं. उसकी योजना 2020 तक इसे बढ़ाकर 45 करने की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.