Diwali पर भारत में Xiaomi लायी स्मार्ट लाइटिंग सॉल्यूशन Yeelight
नयी दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी की स्मार्ट लाइटिंग इकाई ने सोमवार को भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा कि उसने शुरुआत में चार उत्पाद बाजार में उतारे हैं. इसमें एक स्मार्ट लैंप, एक लाइट की पट्टी और दो स्मार्ट बल्ब हैं. इनकी कीमत […]
नयी दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी की स्मार्ट लाइटिंग इकाई ने सोमवार को भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की.
कंपनी ने बयान में कहा कि उसने शुरुआत में चार उत्पाद बाजार में उतारे हैं. इसमें एक स्मार्ट लैंप, एक लाइट की पट्टी और दो स्मार्ट बल्ब हैं. इनकी कीमत 2,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच है.
कंपनी ने कहा कि पहले चरण में ये उत्पाद विशिष्ट रूप अमेजन पर उपलब्ध होंगे. बाद में इन्हें खुदरा बाजार में भी उतारा जाएगा. साथ ही कंपनी देश के प्रमुख बड़े शहरों में इन लाइटों का अनुभव देने के लिए ग्राहकों के लिए विशेष स्टोर खोलेगी.
इस बारे में ईलाइट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक जिआंग ने कहा कि देश में स्मार्ट लाइट का बाजार बढ़ रहा है. भारतीय बाजार में उतरने को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं.
देश में ईलाइट के उत्पादों के आयात और वितरण के लिए पीआर इनोवेशंस के साथ साझेदारी की है. ईलाइट को एसओएसवेंचर के तहत शुरू किया गया था. वर्ष 2014 में यह शाओमी का हिस्सा बन गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.