नेशनल कंटेंट सेल
क्रूड ऑयल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से घट रहे हैं. क्रूड ऑयल की कीमत 20 दिनों में चार प्रतिशत घट गयी है. 20 दिन में क्रूड के दाम 86 डॉलर प्रति बैरल से घट कर 76 डॉलर प्रति बैरल पर आ कर टिक गयी. अंगरेजी अखबार के मुताबिक अमेरिकी इक्विटी और क्रूड में तेज गिरावट जारी है. मंगलवार को सऊदी अरब ने कहा कि वह क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ाने को तैयार है. इसका भी क्रूड की कीमतों पर असर पड़ा. सऊदी अरब तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक का अहम सदस्य है.
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कम हो रही कीमतों के बाद भी लोगों को उम्मीद के मुताबिक रहात नहीं मिल रही है. बुधवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल के दाम में जहां मामूली नौ पैसे की राहत मिली, वहीं डीजल की कीमतें स्थिर रहीं. सात दिन में जहां पेट्रोल 1.58 रुपये सस्ता हुआ वहीं डीजल में मात्र 84 पैसे की ही राहत मिली. क्रूड में नरमी का बाजार पर भी साकारात्मक असर पड़ा. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर सेंसेक्स और रुपये पर भी पड़ा.
सस्ते क्रूड से रुपया 41 पैसा और बाजार 187 अंक चढ़े
बुधवार को सेंसेक्स 187 अंक सुधरकर 34,000 अंक के स्तर को पार कर गया. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में लगातार 1315 अंकों की गिरावट आयी थी. वहीं अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को कारोबार के दौरान रुपया 41 पैसे मजबूत होकर 73.16 प्रति डॉलर पर आया. बाजार में बिकवाली और लिवाली के बीच सेंसेक्स करीब 575 अंक ऊपर नीचे हुआ. सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 34,000 अंक के स्तर को पार कर 34,300.97 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, निवेशकों की अचानक बिकवाली से सेंसेक्स नकारात्मक दायरे में आ गया. अंत में 186.73 अंक या 0.55 प्रतिशत के लाभ से 34,033.96 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 77.95 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,224.75 अंक पर बंद हुआ.
एक नजर में
-187 अंक चढ़ा सेंसेक्स चार दिन के बाद
-41 पैसा मजबूत होकर रुपया 73.15 पर आया
-1,315 अंक गिरा पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स
-1,35,24,629.12 करोड़ रुपये रहा बीएसइ का मार्केट कैप
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.