इस त्योहार होंडा एक्टिवा भा रहा है लोगों को, बिक्री दो करोड़ से पार पहुंची

रांची : त्योहारों का सीजन चल रहा है और लोग वाहनों की खरीदारी कर रहे हैं. यदि आप भी बाईक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. जी हां, त्योहारों के इस सीजन में लोगों की पहली पसंद होंडा एक्टिवा बन चुकी है. त्योहारों के बीच होंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 8:32 AM

रांची : त्योहारों का सीजन चल रहा है और लोग वाहनों की खरीदारी कर रहे हैं. यदि आप भी बाईक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. जी हां, त्योहारों के इस सीजन में लोगों की पहली पसंद होंडा एक्टिवा बन चुकी है.

त्योहारों के बीच होंडा बाइक एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी की लोकप्रिय स्कूटी एक्टिवा ने दो करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. इसी के साथ एक्टिवा ने भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाले ब्रांड की ऐतिहासिक उपलब्धि पार कर ली.
कंपनी के सीइओ मिनोरू काटो ने कहा कि पिछले 18 साल में अपनी पांच पीढ़ियों को सेवा देनेवाली भारतीय दोपहिया चालकों की पसंद बनी हुई है. कंपनी को एक करोड़ एक्टिवा को बेचने में 15 साल लगे और तीन साल में कंपनी ने एक करोड़ की सेल्स कर ली. यह पिछले एक करोड़ की तुलना में चार गुना तेज है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version