दिवाली में धूम मचाने को तैयार टीवी बाजार, जानें कौन सा अपके घर के लिए है फिट

रांची : धनतेरस के बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री टीवी की होती है. आप भी इस बार टीवी खरीदने के मूड में हैं, तो देर मत कीजिये. इस बार धनतेरस के बाजार में एलइडी टीवी, 4के और ओएलइडी टीवी की नयी-नयी रेंज उपलब्ध है. आपका टीवी पूरी तरह से स्मार्ट हो गया है. कई कंपनियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 2:14 PM

रांची : धनतेरस के बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री टीवी की होती है. आप भी इस बार टीवी खरीदने के मूड में हैं, तो देर मत कीजिये. इस बार धनतेरस के बाजार में एलइडी टीवी, 4के और ओएलइडी टीवी की नयी-नयी रेंज उपलब्ध है. आपका टीवी पूरी तरह से स्मार्ट हो गया है. कई कंपनियों ने बेहतरीन साउंड सिस्टम और वॉयस कमांड वाला टीवी पेश किया है. मतलब आप अपनी आवाज से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. साउंड बढ़ाना या घटाना हो, चैनल बदलना हो आदि सभी काम अपनी आवाज से कर सकते हैं. यह रिपोर्ट विभिन्न कंपनियों की नयी सीरीज पर आधारित है.

सैमसंग की एलइडी में कंसर्ट सीरीज

कंपनी एलइडी में कंसर्ट सीरीज लायी है. इसमें अलग से म्यूजिक सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं है. यह सराउंड साउंड के साथ चार चैनल में 40 वाट साउंड के साथ आ रहा है. इसपर एक साल की पूरी वारंटी है. साथ ही एक साल अतिरिक्त पैनल वारंटी. टू-वे ऑडियो है. इससे टीवी का साउंड हेडफोन में और टीवी को म्यूजिक सिस्टम जैसा भी उपयोग कर सकते हैं. स्मार्ट कंर्स्ट यानी फुली स्मार्ट क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ आ रहा है. फास्ट इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं. वहीं ऑफरों में 55 इंच का क्यूएलइडी लेने पर 49 इंच का फुल एचडी स्मार्ट एलइडी टीवी फ्री है. जबकि 55 इंच एवं 65 इंच के यूएचडी टीवी पर साउंड बार एवं होम थियेटर फ्री है.

पैनासोनिक का फुली स्मार्ट टीवी

पैनासोनिक कंपनी बाजार में 32 इंच फुली स्मार्ट टीवी लेकर आयी है. इसमें टफ एंड स्ट्रांग पैनल दिये गये हैं. साथ ही हेक्सा क्रोम ड्राइव है. छह रंगों का कलर कांबिनेशन. इससे कलर काफी बेस्ट दिखता है. स्वैप एंड शेयर की सुविधा है.मोबाइल के वीडियो, मूवी, एमपी थ्री सांग, स्टील फोटोग्राफ को स्वैप करके आप अपने बड़े टीवी में देख सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट का कनेक्शन जरूरी नहीं है. वन प्लस वन वारंटी है. नॉर्मल टीवी में रेड ग्रीन ब्लू कलर होता है. इसमें श्यान, मैजेंटा एवं येलो कलर अतिरिक्त दिया गया है. इसमें नेचुरल स्किन टोन दिखेगा. ऑफर में 49 इंच का 4के लेने पर 2500 रुपये देने पर 6,890 रुपये का होम थियेटर फ्री दिया जा रहा है. वन प्लस थ्री वारंटी है.

एलजी की थिंक क्यू एआइ टेक्नोलॉजी
स्मार्ट एलइडी की नयी सीरीज लायी गयी है. यह थिंक क्यू एआइ टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है. अपनी टीवी को वॉयस कमांड के साथ कंट्रोल कर सकते हैं. एक्टिव एचडीआर है. नॉर्मल चैनल या वीडियो देख रहे हैं, तो एचडीआर को मैनुअली कंट्रोल किया जा सकता है. साउंड के लिए डीटीएस वर्चुअल एक्स दिया गया है. थियेटर के जैसा साउंड का अनुभव कर सकते हैं. वहीं 4के में 43 इंच, 49, 55 एवं 65 इंच में उपलब्ध है. टीवी के साथ जियो का राउंटर फ्री है. खरीदे गये कोई भी प्रोडक्ट पर एक साल का फ्री इंश्योरेंस है.

सोनी का फुल स्मार्ट टीवी

कंपनी ने कई खूबियों वाला फुल स्मार्ट टीवी पेश किया है. दो साल की वारंटी है. इसमें वाइ-फाइ, डोंगल, राउटर, टेथरिंग से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी खासियत यह है कि आप अपने मोबाइल स्क्रीन को टीवी में कन्वर्ट कर सकते हैं. एक्स रियलिटी प्रो वीडियो प्रोसेसर दिया गया है. किसी भी इनपुट सोर्स को इनहांस कर देता है. लो रेजॉल्यूशन

वीडियो को भी हाइ रेजॉल्यूशन में कन्वर्ट कर देता है. पिक्चर में नॉयज नहीं आती है. इसमें एचडीआर भी है. फायदा यह होता है कि ब्राइट को मोर ब्राइट करेगा और डार्क को और रीच डार्क कर देता है. यह एचडीआर गेम को भी सपोर्ट करता है. इसमें बिल्ड इन वूफर है. यह 2.1 साउंड आउटपुट देता है. स्मार्ट प्लग इन प्ले है. चार प्रोटेक्शन लगा है. साथ ही इसे पेन ड्राइव या मोबाइल से भी चला सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version