Cash Crisis और रुपये में गिरावट से सेंसेक्स ने लगाया 344 अंकों का गोता

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 344 अंक का गोता लगाकर 33,690.09 अंक पर बंद हुआ. मौजूदा नकदी संकट तथा रुपये में गिरावट के बीच वैश्विक बाजार में गिरावट के साथ चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया. कारोबारियों के अनुसार, अक्टूबर के वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों की समाप्ति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 5:50 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 344 अंक का गोता लगाकर 33,690.09 अंक पर बंद हुआ. मौजूदा नकदी संकट तथा रुपये में गिरावट के बीच वैश्विक बाजार में गिरावट के साथ चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया. कारोबारियों के अनुसार, अक्टूबर के वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों की समाप्ति से पहले निवेशकों ने सौदों को नवंबर के लिए अगली शृंखला में ले जाने के बजाय उसका निपटान करना उचित समझा.

इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 310 अंक टूटा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, घरेलू ने बेचे

अक्टूबर वायदा एवं विकल्प शृंखला के दौरान बीएसई सेंसेक्स 2,634.08 अंक या 7 फीसदी से अधिक नीचे आया, जबकि एनएसई निफ्टी 852.65 अंक या करीब 8 फीसदी टूटा है. विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 22 पैसे टूटकर 73.38 पर आ गया. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 33,778.60 अंक पर खुला और इसमें गिरावट आगे भी जारी रही. चौतरफा लिवाली से एक समय 33,553.18 अंक के न्यूनतम स्तर तक आ गया. अंत में यह 343.87 अंक या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 33,690.09 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स बुधवार को करीब 187 अंक मजबूत हुआ था.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.85 अंक या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 10,124.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,166.60 से 10,079.30 अंक के दायरे में रहा. अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार की गिरावट के बाद वैश्विक बाजारों पर इसका नकारात्मक असर रहा तथा प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तीव्र गिरावट दर्ज की गयी. कंपनियों की कमाई को लेकर चिंता तथा निराशाजनक परिदृश्य से बाजार दबाव में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version