खरीदारी से पहले ब्रांडों की वेबसाइट की बजाय ई-कॉमर्स साइट्स को देते हैं तरजीह

मुंबई : डिजिटाइजेशन के इस युग में ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने का चलन भले ही बढ़ रहा हो, लेकिन देश के ज्यादातर खरीदार किसी बेहतर चीज को खरीदने से पहले ब्रांडों की वेबसाइट पर जानकारी हासिल करने की बजाय ई-कॉमर्स कंपनियों की साइट्स को अधिक तरजीह देते हैं. एक अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 10:30 PM

मुंबई : डिजिटाइजेशन के इस युग में ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने का चलन भले ही बढ़ रहा हो, लेकिन देश के ज्यादातर खरीदार किसी बेहतर चीज को खरीदने से पहले ब्रांडों की वेबसाइट पर जानकारी हासिल करने की बजाय ई-कॉमर्स कंपनियों की साइट्स को अधिक तरजीह देते हैं. एक अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 68 फीसदी ऑनलाइन खरीदार करने वाले ब्रांडों की वेबसाइट की तुलना में ई-कॉमर्स वेबसाइट को ज्यादा तवज्जो देते हैं.

इसे भी पढ़ें : रांची के रहने वाले सुधीर ने ऑनलाइन मंगाया मोबाइल,निकला साबुन

प्रौद्योगिकी कंपनी पिटनी बोएस ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है कि ग्राहकों के लिए तेज शिपिंग (जल्द से जल्द सामान पहुंचने) से ज्यादा जरूरी मुफ्त शिपिंग है. पिटनी बोएस एक प्रौद्योगिकी कंपनी जो कि ई-कॉमर्स, शिपिंग, मेलिंग और डेटा के क्षेत्र में वाणिज्य समाधान प्रदान करती है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में 76 प्रति ग्राहकों के लिए तेज से ज्यादा मुफ्त शिपिंग प्राथमिकता है, जबकि भारत में 56 फीसदी ग्राहक तेज डिलीवरी से मुफ्त डिलीवरी को महत्व देते हैं. अध्ययन में कहा गया है कि उपभोक्ता ऑर्डर करने से पहले दूसरे के द्वारा साझा किये गये अनुभवों को पढ़कर अपना फैसला लेते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version