SBI ने डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के लिए हिताची पेमेंट्स इंडिया के साथ किया करार
मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भुगतान समाधान प्रदाता हिताची पेमेंट सर्विसेज इंडिया ने कार्ड स्वीकार करने वाले तथा डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म बनाने के लिए संयुक्त उपक्रम गठित करने को लेकर सोमवार को समझौता किया. बैंक ने जारी बयान में कहा कि प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम में एसबीआई की बहुलांश […]
मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भुगतान समाधान प्रदाता हिताची पेमेंट सर्विसेज इंडिया ने कार्ड स्वीकार करने वाले तथा डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म बनाने के लिए संयुक्त उपक्रम गठित करने को लेकर सोमवार को समझौता किया. बैंक ने जारी बयान में कहा कि प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम में एसबीआई की बहुलांश हिस्सेदारी रहेगी. हालांकि, उसने हिस्सेदारी के बारे में खास जानकारी नहीं दी.
इसे भी पढ़ें : एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से होगा सभी बिलों का पेमेंट बदलेगी भुगतान प्रक्रिया की सूरत
बयान में कहा गया कि प्रस्तावित उपक्रम उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों को विभिन्न भुगतान विकल्प मुहैया करायेगा, जो राष्ट्रव्यापी कार्ड स्वीकार करने वाली संरचना की शुरुआत, त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआर) कोड स्वीकार्यता, एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई), ई-कॉमर्स कारोबार आदि पर केंद्रित होगा.
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि प्रति 10 लाख लोगों पर 2,500 ‘प्वाइंट ऑफ सेल‘ के हिसाब से भुगतान स्वीकार करने वाली संरचना अब भी काफी निम्न है. इस संयुक्त उपक्रम के जरिये हमारा लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं को बेरोक-टोक आधुनिक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म बनाना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.