चीन को चावल Export करना चाहता है दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक भारत
बीजिंग : भारत ने चीन को चावल निर्यात करने की मंशा जतायी है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक है और उसने चीन से अपने दो अरब डॉलर के चावल आयात बाजार को खोलने को कहा है. भारत चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून की चीन यात्रा के दौरान दोनों राष्ट्रों के […]
बीजिंग : भारत ने चीन को चावल निर्यात करने की मंशा जतायी है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक है और उसने चीन से अपने दो अरब डॉलर के चावल आयात बाजार को खोलने को कहा है. भारत चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून की चीन यात्रा के दौरान दोनों राष्ट्रों के बीच जो करार हुआ है, उसके अनुरूप उसे (चीन को) अपना चावल आयात बाजार खोलना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : एससीओ समझौते का असर : भारत की गैर-बासमती चावल मिलों का जल्द ही दौरा कर सकते हैं चीन के अधिकारी
जून में शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक के मौके पर अलग से प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मौजूदगी में भारत से चीन को गैर-बासमती चावल के निर्यात पर करार हुआ था. यह बैठक क्विंगदाओ में हुई थी. भारतीय दूतावास ने बयान में कहा कि इसके बाद चीन के अधिकारी भारत गये थे और उन्होंने चावल मिलों का निरीक्षण किया था.
पिछले सप्ताह चीन ने चीन को चावल निर्यात के लिए 24 भारतीय चावल मिलों को मंजूरी दे दी है. इन 24 मंजूर की गयी चावल मिलों में से छह ने संगोष्ठी और बिजनेस टू बिजनेस बैठक में भाग लिया. इस बैठक में चीन के 44 आयातक भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन चाइना चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ फूडस्ट्स एंड नेटिव प्रॉडक्ट्स (सीएफएनए) ने भारतीय दूतावास के साथ भागीदारी में किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.