Rcom से जुड़े मामले में TDSAT के आदेश को चुनौती देगा टेलीकॉम डिपार्टमेंट
नयी दिल्ली : दूरसंचार विभाग रिलायंस कम्युनिकेशन को बैंक गारंटी के बिना रिलायंस जियो को स्पेक्ट्रम बेचने की अनुमति देने के दूरसंचार क्षेत्र के न्यायाधिकरण टीडीसैट के फैसले को चुनौती देगा. दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाइसेंस की शर्तों में वस्तु विनिमय व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं है. दूरसंचार विभाग टीडीसैट […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार विभाग रिलायंस कम्युनिकेशन को बैंक गारंटी के बिना रिलायंस जियो को स्पेक्ट्रम बेचने की अनुमति देने के दूरसंचार क्षेत्र के न्यायाधिकरण टीडीसैट के फैसले को चुनौती देगा. दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाइसेंस की शर्तों में वस्तु विनिमय व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं है. दूरसंचार विभाग टीडीसैट के उस फैसले को चुनौती देगा, जिसमें आरकॉम को जमीन को सुरक्षा गारंटी मानकर स्पेक्ट्रम बिक्री की अनुमति दी गयी थी.
इसे भी पढ़ें : Rcom और रिलायंस Jio के बीच हो गया 2,000 करोड़ रुपये का सौदा पूरा
दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने 11 अक्टूबर, 2018 के अपने फैसले में दूरसंचार विभाग की अर्जी को खारिज कर दिया था. विभाग ने आरकॉम की रिलायंस जियो को स्पेक्ट्रम की बिक्री की अनुमति देने के लिए 2,900 करोड़ रुपये के आसपास की बैंक गारंटी मांगी थी. आरकॉम ने मुकेश अंबानी समूह की रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है.
इसके तहत आरकॉम के स्पेक्ट्रम और अन्य दूरसंचार परिसंपत्तियों को 25,000 करोड़ रुपये के अनुमानित सौदे में बेचा जायेगा. इससे आरकॉम अपने करीब 46,000 करोड़ रुपये के कर्ज में आंशिक कमी कर सकेगी. स्पेक्ट्रम बिक्री का यह समझौता बैंक गारंटी की मांग को लेकर दूरसंचार विभाग में अटक गया. इससे पहले रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) अपनी फाइबर संपत्ति और संबंधित ढांचागत संपत्ति की 3,000 करोड़ रुपये में बिक्री कर चुका है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.