झटका : अमेरिका ने सुरक्षा का हवाला देकर चाइनिज कंपनियों से तकनीक खरीद पर लगायी रोक
वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने ट्रेड वार के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर चीन की सरकार समर्थित सेमीकंडक्टर कंपनी पर तकनीक आयात को लेकर पाबंदी लगा दी है. चीन के फुजियान जिन्हुआ इंटीग्रेटेड सर्किट कंपनी के ऊपर ये पाबंदी सोमवार को लगायी गयी. अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने एक बयान में कहा कि जिन्हुआ एकीकृत […]
वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने ट्रेड वार के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर चीन की सरकार समर्थित सेमीकंडक्टर कंपनी पर तकनीक आयात को लेकर पाबंदी लगा दी है. चीन के फुजियान जिन्हुआ इंटीग्रेटेड सर्किट कंपनी के ऊपर ये पाबंदी सोमवार को लगायी गयी. अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने एक बयान में कहा कि जिन्हुआ एकीकृत सर्किट के लिए संभवत: अमेरिकी तकनीक का इस्तेमाल कर उत्पादन क्षमता को पूरा कर रही थी.
इसे भी पढ़ें : ट्रंप के ट्रेड वार का नतीजा : अमेरिका में बंद होने के कगार पर पॉलीसिलिकॉन विनिर्माण यूनिट
अमेरिका में इस बात की चिंता थी कि चीनी प्रतिस्पर्धा अमेरिकी प्रौद्योगिकी कारोबार से बेदखल कर सकती है और इससे सेना का कल-पुर्जों के लिए सुरक्षित आपूर्ति स्रोत प्रभावित हो सकता है. चीन जिन्हुआ तथा अन्य चिप बनाने वाली कंपनियों पर काफी राशि खर्च कर रहा है. यह चीन को रोबोटिक्स, कृत्रिम मेधा और अन्य प्रौद्योगिकी उद्योग में वैश्विक अगुवा बनाने के प्रयास का हिस्सा है.
अमेरिकी अधिकारी इस बात से चिंतित हैं कि इससे अमेरिका का औद्योगिक नेतृत्व प्रभावित हो सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 250 अरब डॉलर मूल्य के चीनी वस्तुओं पर 25 फीसदी तक आयात शुल्क लगाया है. चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.