Festive Season में डिमांड बढ़ने से Gold Price में आयी तेजी, Silver के भाव फीके

नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ने की वजह से मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी. बाजार में इस कीमती धातु के दाम करीब 70 रुपये तेज हो कर 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके उलट औद्योगिक इकाइयों की मांग में सुस्ती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 4:53 PM

नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ने की वजह से मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी. बाजार में इस कीमती धातु के दाम करीब 70 रुपये तेज हो कर 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके उलट औद्योगिक इकाइयों की मांग में सुस्ती की चांदी वजह से 260 रुपये टूटकर 39,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.

बाजार सूत्रों ने कहा कि दीपावली से पहले सोने के सिक्कों की मांग बढ़ी हुई है. न्यूयॉर्क में सोना 1,224.83 डॉलर प्रति औंस पर था. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव में 70-70 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,620 रुपये और 32,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये. पिछले सप्ताह गुरुवार को सोना लगभग छह साल के उच्चतम स्तर 32,625 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू गया था.

इसी तरह बाजार में आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,900 रुपये प्रति इकाई के भाव बिक रही थी. चांदी हाजिर 260 रुपये की गिरावट के साथ 39,240 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 388 रुपये की गिरावट के साथ 38,345 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बोली गयी. चांदी सिक्का (लिवाल) 75,000 रुपये और (बिकवाल) 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा.

Next Article

Exit mobile version