नवंबर में दिवाली-छठ सहित 10 दिन बंद रहेंगे बिहार-झारखंड के बैंक, त्योहारों पर कर लें कैश की तैयारी
रांची/पटना/कोलकाता : सावधान! बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के निवासियों के लिए एक सूचना है और वह यह कि नवंबर का महीना त्योहारों का महीना आने वाला है. आने वाले नवंबर महीने पूर्वी भारत के इन तीन प्रमुख राज्यों में करीब-करीब 10 दिनों तक सरकारी अवकाश हैं और इन अवकाशों के दौरान निजी और सरकारी […]
रांची/पटना/कोलकाता : सावधान! बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के निवासियों के लिए एक सूचना है और वह यह कि नवंबर का महीना त्योहारों का महीना आने वाला है. आने वाले नवंबर महीने पूर्वी भारत के इन तीन प्रमुख राज्यों में करीब-करीब 10 दिनों तक सरकारी अवकाश हैं और इन अवकाशों के दौरान निजी और सरकारी बैंकों के बंद होने के आसार अधिक हैं. अगर आपने त्योहारों के बेहतरीन और धूम-धड़ाके साथ मनाने की योजना बनायी है, तो आप अभी से ही अपने पास कैश रखने की तैयारी कर लें.
इसे भी पढ़ें : बैंक में अवकाश के दौरान एटीएम को करें दुरुस्त
घोषित अवकाश के अनुसार, झारखंड में सात नंवबर को दिवाली की छुट्टी के अलावा 13 नवंबर को छठ पूजा की और 21 नवंबर को ईद-ए-मिलाद का अवकाश रहेगा. इसके अलावा, पूरे महीने के दौरान चार रविवार के अवकाश और बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहेगा. कुल मिलाकर झारखंड में पूरे नंवबर के दौरान करीब नौ दिन सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे.
इसके साथ ही, बिहार में पूरे नंवबर महीने के दौरान सात नंवबर को दिवाली, 13 एवं 14 नवंबर को छठ पूजा तथा 23 नवंबर को गुरु नानक जयंती का अवकाश रहेगा. बिहार में भी पूरे महीने के दौरान चार रविवार के अवकाश और बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहेगा. कुल मिलाकर झारखंड में पूरे नंवबर के दौरान करीब 10 दिन सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे.
पूर्वी भारत के तीन प्रमुख राज्यों में शुमार पश्चिम बंगाल में नवंबर महीने के सात नवंबर को दिवाली और 23 नवंबर को गुरु नानक जयंती का अवकाश रहेगा. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में पूरे महीने के दौरान चार रविवार के अवकाश और बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहेगा. कुल मिलाकर झारखंड में पूरे नंवबर के दौरान करीब आठ दिन सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक बंद रहने के आसार हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.