सैन फ्रांसिस्को : सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक का मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में नौ प्रतिशत उछलकर 5.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया. कंपनी का राजस्व भी इस दौरान 33 प्रतिशत बढ़कर 13.7 अरब डॉलर रहा.
हालांकि, फेसबुक का परिणाम विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर रहा, लेकिन आलोच्य अवधि के दौरान नये जुड़े यूजर्स की संख्या अनुमान से कम रही. पिछले कुछ समय में कंपनी का लगातार विवादों में फंसना इसकी वजह रही.
इस बीच, फेसबुक ने यूजर्स की जानकारियां साझा करने की नयी नीतियों की मंगलवार को घोषणा की. कंपनी अब पहले की तुलना में सीमित तरीके से ये जानकारियां साझा करेगी.
कंपनी ने अपनी सेवाओं का बुरे तत्वों द्वारा दुरुपयोग रोकने के लिए पैसे झोंकने की भी घोषणा की. परिणाम तथा आने वाले समय की चुनौतियों की घोषणा तथा अवसरों एवंयूजर्स के बदलते व्यवहार आदि के बारे में कंपनी द्वारा जानकारियां देने के बाद इसके शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
न्यूयॉर्क के नैसडैक में कंपनी का शेयर पहले उछला, फिर गिरावट में आ गया. और अंतत: 3.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 150.80 डॉलर पर पहुंच गया.
आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी के यूजर्स की संख्या 10 प्रतिशत मासिक की दर से बढ़ी और 2.27 अरब पर पहुंच गयी. हालांकि, विश्लेषकों को वृद्धि इससे तेज रहने की उम्मीद थी.
इस बीच, कंपनी के कर्मचारियों की संख्या आलोच्य तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 33,606 पर पहुंच गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.