मोदी सरकार की एक और सफलता : कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत ने लगायी 23 पायदान की छलांग
वाशिंगटन/नयी दिल्ली : विश्व बैंक की कारोबार सुगमता (ईज ऑफ डूईंग बिजनेस) रैंकिंग में भारत ने 23 पायदान की छलांग लगायी है. इस रैंकिंग में भारत अब 77वें स्थान पर पहुंच गया है. विश्व बैंक की यह रैंकिंग बुधवार को जारी की गयी. माना जा रहा है कि इससे भारत को अधिक विदेशी निवेश आकर्षित […]
वाशिंगटन/नयी दिल्ली : विश्व बैंक की कारोबार सुगमता (ईज ऑफ डूईंग बिजनेस) रैंकिंग में भारत ने 23 पायदान की छलांग लगायी है. इस रैंकिंग में भारत अब 77वें स्थान पर पहुंच गया है. विश्व बैंक की यह रैंकिंग बुधवार को जारी की गयी. माना जा रहा है कि इससे भारत को अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी. पिछले साल विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत 100वें स्थान पर था. नरेंद्र मोदी सरकार के लिए यह रैंकिंग कुछ राहत की बात है. अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले सरकार को विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : कारोबारी सुगमता में भारत को मिली सफलता का रिकाॅर्ड बढ़त के साथ सेंसेक्स ने किया स्वागत
विश्व बैंक की कारोबार सुगमता पर 2019 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कारोबार शुरू करने और उसमें सुगमता से संबंधित 10 मानदंडों में से 6 में भारत की स्थिति सुधरी है. इन मानदंडों में कारोबार शुरू करना, निर्माण परमिट, बिजली की सुविधा प्राप्त करना, कर्ज प्राप्त करना, करों का भुगतान, सीमापार व्यापार, अनुबंधों को लागू करना और दिवाला प्रक्रिया से निपटना शामिल है.
नरेंद्र मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आयी थी. उस समय भारत कारोबार सुगमता के मामले में 190 देशों की सूची में 142वें स्थान पर था. पिछले साल भारत की रैंकिंग 131वें से 100वें स्थान पर आ गयी थी. कारोबार सुगमता रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर है. उसके बाद क्रमश: सिंगापुर, डेनमार्क और हांगकांग का नंबर आता है. सूची में अमेरिका आठवें, चीन 46वें और पाकिस्तान 136वें स्थान पर है. विश्व बैंक ने इस मामले में सबसे अधिक सुधार करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में भारत को 10वें स्थान पर रखा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.