सेंसेक्स में 348 अंक की गिरावट

मुंबईः मुंबई इराक में अशांति के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच आज स्थानीय बाजार में निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 348 अंक टूट गया. यह चार महीने में किसी एक दिन में सबसे बडी गिरावट है.इसके अलावा, डालर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 5:40 PM

मुंबईः मुंबई इराक में अशांति के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच आज स्थानीय बाजार में निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 348 अंक टूट गया. यह चार महीने में किसी एक दिन में सबसे बडी गिरावट है.इसके अलावा, डालर के मुकाबले रुपया में गिरावट के रख से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. डालर की तुलना में रुपया 44 पैसे नीचे 59.69 प्रति डालर पर कारोबार कर रहा था.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरआत में दिन के उच्च स्तर 25,688.31 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि, दूसरे पहर बिकवाली दबाव से यह 348.04 अंक टूटकर 25,228.17 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 25,171.61 अंक के निचले स्तर पर आ गया था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 107.80 अंक नीचे 7,542.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, निफ्टी 7,525.35 अंक पर आ गया था.बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘ कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की खबर से बाजार में भारी बिकवाली दबाव बना. कच्चा तेल 113.86 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. कच्चे तेल की कीमतों में यकायक तेजी आने की वजह इराक में तनाव का बढना है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version