21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST Bumper Collection देख सरकार गदगद, पांच महीने बाद फिर पहुंचा एक लाख करोड़ के पार

नयी दिल्ली : पांच महीने बाद एक बार फिर जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) का बंपर कलेक्शन देखकर सरकार पूरी तरह से गदगद दिखायी दे रही है. अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. इस महीने में जीएसटी का कुल कलेक्शन 1,00,710 करोड़ रुपये का रहा […]

नयी दिल्ली : पांच महीने बाद एक बार फिर जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) का बंपर कलेक्शन देखकर सरकार पूरी तरह से गदगद दिखायी दे रही है. अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. इस महीने में जीएसटी का कुल कलेक्शन 1,00,710 करोड़ रुपये का रहा है. ठीक इसके पांच महीने पहले अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1,03,458 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

इसे भी पढ़ें : पहली बार जीएसटी संग्रह एक महीने में एक लाख करोड़ रुपए के पार

अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन पांच महीने बाद एक बार फिर से एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने के पीछे अहम वजह बाजार में त्योहारी सीजन के दौरान मांग का बढ़ना और सरकार का टैक्स चोरी रोकने का उपाय करना है. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि अक्टूबर महीने में 67.45 कारोबारों ने जीएसटी रिटर्न दाखिल किये. महीने के दौरान कुल जीएसटी प्राप्ति 1,00,710 करोड़ रुपये रही. पिछले महीने सितंबर में यह 94,442 करोड़ रुपये रहा था.

अक्टूबर महीने में जीएसटी का बंपर कलेक्शन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट करके कहा कि अक्टूबर, 2018 में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. यह जीएसटी दरों को कम करने, टैक्स चोरी रोकने, बेहतर अुनपालन, पूरे देश में एक ही टैक्स होने और टैक्स अधिकारियों के नगण्य हस्तक्षेप की सफलता है. मंत्रालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक, कुल जीएसटी संग्रह में कुछ राज्यों का प्रदर्शन असाधारण रहा है. इसमें केरल का योगदान 44 फीसदी, झारखंड का 20 फीसदी, राजस्थान का 14 फीसदी, उत्तराखंड का 13 फीसदी और महाराष्ट्र का 11 फीसदी है.

इस साल अप्रैल में पहली बार जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 1,03,458 करोड़ रुपये पर पहुंचा था. उसके बाद से यह लगातार 90,000 करोड़ रुपये के ऊपर बना हुआ है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में हर महीने एक लाख करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन का लक्ष्य रखा है. मई में जीएसटी कलेक्शन 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये और सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये रहा था.

अक्टूबर के कुल जीएसटी कलेक्शन में केंद्रीय जीएसटी 16,464 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 22,826 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 53,419 करोड़ रुपये रहा. एकीकृत जीएसटी में आयात पर कलेक्शन किया गया 26,908 करोड़ रुपये का कर शामिल है.

इसके अलावा, उपकर से 8,000 करोड़ रुपये जीएसटी का कलेक्शन हुआ है. रिटर्न दावों के तौर पर सरकार ने अक्टूबर में केंद्र जीएसटी के 17,490 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के 15,107 करोड़ रुपये के दावे निपटाये हैं. इसके अलावा, 30,000 करोड़ रुपये के दावों का निपटान एकीकृत जीएसटी के बकाया से किया गया. सब तरह के दावों के निपटान के बाद अक्टूबर में जीएसटी से केंद्र सरकार की कुल आय 48,954 करोड़ रुपये और राज्य सरकारों की 52,934 करोड़ रुपये रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें