19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के बाद ट्रंप ने भारत पर साधा निशाना, अमेरिका में 50 उत्पादों पर जीएसपी के तहत मिली छूट खत्म

वॉशिंगटन : अमेरिका ने व्यापार से जुड़े मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारत से आयातित कम से कम 50 उत्पादों पर उपलब्ध शुल्कमुक्त की रियायत खत्म कर दी. फेडरल रजिस्टर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसमें 90 उत्पादों को रखा गया है. इन उत्पादों को अब तक तरजीही सामान्यकृत प्रणाली (जीएसपी) […]

वॉशिंगटन : अमेरिका ने व्यापार से जुड़े मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारत से आयातित कम से कम 50 उत्पादों पर उपलब्ध शुल्कमुक्त की रियायत खत्म कर दी. फेडरल रजिस्टर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसमें 90 उत्पादों को रखा गया है. इन उत्पादों को अब तक तरजीही सामान्यकृत प्रणाली (जीएसपी) के तहत शुल्क से छूट दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें : 5 नवंबर से ईरान के खिलाफ सभी अमेरिकी प्रतिबंध लागू होंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इस संबंध में राष्ट्रपति की उद्घोषणा जारी की, जिसके बाद एक नवंबर से इन उत्पादों को विशेष श्रेणी से हटाने का काम शुरू हो गया है. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के एक अधिकारी ने कहा कि एक नंवबर से इन उत्पादों को जीएसपी कार्यक्रम के तहत शुल्कमुक्त आयात का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि, सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्र के लिए निर्धारित शुल्क दरों पर आयात जारी रखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : नवंबर में ईरान पर प्रतिबंध लगने का भारत पर नहीं होगा असर, की है यह व्यवस्था

उत्पादों की समीक्षा से पता चलता है कि राष्ट्रपति की घोषणा देश विशेष नहीं होकर उत्पाद विशेष है. भारत अमेरिका की जीएसपी कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभार्थी है. इसके चलते अमेरिकी सरकार के इस फैसले से उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. जीएसपी अमेरिकी व्यापार तरजीही कार्यक्रम का सबसे पुराना और बड़ा कार्यक्रम है. जीएसपी को विभिन्न देशों से आने वाले हजारों उत्पादों को शुल्क मुक्त प्रवेश की अनुमति देकर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका ने दी भारत को धमकी, 4 नवंबर के बाद ईरान से तेल खरीदने पर खैर नहीं

जिन उत्पादों की शुल्क मुक्त आयात की रियायत रद्द की गयी है, उनमें भारत के कम से कम 50 उत्पाद है. 2017 में जीएसपी के भारत का अमेरिका को शुल्कमुक्त निर्यात 5.6 अरब डॉलर से अधिक रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें