2019 की होली में उठाना है Flexi Fare का लाभ, तो 120 दिन पहले बुक कराना होगा ट्रेनों का टिकट

नयी दिल्ली : रेलवे की ओर फ्लेक्सी फेयर योजना में संशोधन का सबसे पहला लाभ मार्च, 2019 में प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वालों को मिलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगले साल की होली में फ्लेक्सी फेयर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को करीब 120 दिन पहले ट्रेनों का टिकट बुक कराना होगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 7:33 PM

नयी दिल्ली : रेलवे की ओर फ्लेक्सी फेयर योजना में संशोधन का सबसे पहला लाभ मार्च, 2019 में प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वालों को मिलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगले साल की होली में फ्लेक्सी फेयर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को करीब 120 दिन पहले ट्रेनों का टिकट बुक कराना होगा, तब उन्हें रेलवे के इस योजना का लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : रेलवे ने बिहार-झारखंड के यात्रियों को दिया दिवाली-छठ का तोहफा, इन ट्रेनों से हटाया गया फ्लेक्सी फेयर

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हालांकि, रेलवे ने बुधवार को यात्रियों को राहत देते हुए सालभर में 50 फीसदी से कम बुकिंग वाली 15 प्रीमियम रेलगाड़ियों पर से फ्लेक्सी फेयर योजना को समाप्त कर दिया. कम मांग वाले मौसम में जब टिकट बुकिंग 50 से 75 फीसदी तक घट जाती है, ऐसी 32 गाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर योजना लागू नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें : CAG ने फ्लेक्सी-फेयर स्कीम को लेकर रेलवे को लगायी फटकार

इसके अलावा, रेलवे ने 101 ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर की दर को आधार मूल्य के 1.5 गुना के बजाय 1.4 गुना कर दिया है. रेलवे जहां अपने पोर्टल और अन्य लॉजिस्टिक्स को लेकर अपने पोर्टल पर संशोधित योजना और आवश्यक बदलावों के साथ तैयार हो रही है. नयी प्रणाली 120 दिन पहले बुक कराये गये टिकट के साथ शुरू होगी. अधिकारी ने कहा कि हमें चीजों को दुरुस्त करने में 15 दिन लगेंगे और ये बदलाव अग्रिम आरक्षण अवधि से लागू होंगे.

कम सीटें भरने के कारण जिन रेलगाड़ियों से फ्लेक्सी फेयर योजना को हटाया जायेगा, उनमें कालका-नयी दिल्ली शताब्दी, हावड़ा-पुरी राजधानी, चेन्नई-मदुरै दुरंतो, गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ शताब्दी और दिल्ली-बठिंडा शताब्दी शामिल है. जिन ट्रेनों में कम मांग अवधि के दौरान फ्लेक्सी फेयर लागू नहीं होगा, उनमें अमृतसर शताब्दी, इंदौर दुरंतो, जयपुर दुरंतो, मुंबई दुरंतो, बिलासपुर राजधानी, काठगोदाम-आनंद विहार शताब्दी, रांची राजधानी शामिल हैं. भारतीय रेल ने 9 सितंबर, 2016 को प्रीमियम रेलगाड़ियों के लिए फ्लेक्सी फेयर योजना पेश की थी. इनमें 44 राजधानी, 52 दुरंतो और 46 शताब्दी गाड़ियां शामिल थीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version