नयी दिल्ली : भारत बिना किसी प्रतिबंध के ईरान से कच्चे तेल खरीद जारी रखने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौता करेगा. दोनों देश समझौते के करीब हैं. मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. भारत के कच्चे तेल के आयात में कमी करने और एस्क्रो भुगतान पर सहमत होने के बाद यह फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका का नया पैंतरा : ईरान से कच्चे तेल का आयात घटाने वाले देशों के साथ करेगा काम, भारत-तुर्की बाहर
ईरान से कच्चे तेल खरीदने पर अमेरिका ने भारत और चीन समेत अन्य देशों को प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी. यह प्रतिबंध सोमवार से लागू हो रहा है. प्रतिबंध के चलते इन देशों को ईरान से आयात में कटौती करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. भारत चीन के बाद ईरान से तेल दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है.
सूत्रों ने कहा कि भारत ईरान से अपने कच्चे तेल खरीद को 2017-18 में 2.26 करोड़ टन सालाना (452,000 बैरल प्रति दिन) से 1.5 करोड़ टन प्रति वर्ष (3,00,000 बैरल प्रति दिन) तक सीमित करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत के इस कदम पर खुशी जतायी है. वह भारत को कच्चा तेल खरीदने के लिए छूट दे सकता है.
हालांकि, इसका भुगतान एस्क्रो खाते में किया जायेगा, जिसका इस्तेमाल ईरान भारत से खरीदारी करने में कर सकता है. सूत्रों ने कहा कि अभी तक इस अंतिम फैसला नहीं हुआ है और पांच नवंबर को लागू होने वाले प्रतिबंध से ठीक कुछ समय पहले समझौते की घोषणा हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.