स्वीडन फर्नीचर कंपनी दो साल में देगी 10 हजार लोगों को रोजगार
मुंबई : स्वीडन की फर्नीचर निर्माता कंपनी आइकिया महाराष्ट्र में अगले दो से तीन साल में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तौर पर 10 हजार लोगों को रोजगार देने की योजना बना रही है . कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने इसकी जानकारी दी. कंपनी ने इस साल अगस्त में हैदराबाद में अपने पहले स्टोर की शुरुआत […]
मुंबई : स्वीडन की फर्नीचर निर्माता कंपनी आइकिया महाराष्ट्र में अगले दो से तीन साल में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तौर पर 10 हजार लोगों को रोजगार देने की योजना बना रही है . कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने इसकी जानकारी दी. कंपनी ने इस साल अगस्त में हैदराबाद में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की थी. कंपनी अपना दूसरा स्टोर नवी मुंबई में खोलने वाली है.
आइकिया इंडिया की प्रबंधक (लोग एवं संस्कृति) अन्ना-करिन मानसों ने यहां कहा, ‘‘अगले साल हम नवी मुंबई में स्टोर खोलने वाले हैं जिसके लिये हमारी योजना प्रत्यक्ष तौर पर पांच हजार लोगों को नियुक्त करने की तथा पांच हजार लोगों को अगले दो से तीन साल में परोक्ष तौर पर रोजगार देने की है.” उन्होंने कहा, ‘‘हम समानता में भरोसा रखते हैं और सभी कर्मचारियों को संतुलित, सुरक्षित कार्य माहौल प्रदान कर रहे हैं. हम लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांस (एलजीबीटी) समुदाय के लोगों को भी नौकरी पर रखने के लिये तैयार हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.