19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple का सितंबर की तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा मुनाफा, राजस्व में भी 20 फीसदी इजाफा

सैन फ्रांसिस्को : लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 32 फीसदी बढ़कर 14.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का राजस्व भी 20 फीसदी बढ़कर 62.9 अरब डॉलर रहा. हालांकि, त्योहारी मौसम के हतोत्साह करने वाले पूर्वानुमान तथा आईफोन की बिक्री के आंकड़े […]

सैन फ्रांसिस्को : लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 32 फीसदी बढ़कर 14.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का राजस्व भी 20 फीसदी बढ़कर 62.9 अरब डॉलर रहा. हालांकि, त्योहारी मौसम के हतोत्साह करने वाले पूर्वानुमान तथा आईफोन की बिक्री के आंकड़े अब नहीं जारी करने की घोषणा के बाद एप्पल के शेयर गिर गये. कंपनी का शेयर परिणाम की घोषणा के बाद 6.50 फीसदी गिरकर 207.78 डॉलर पर आ गया.

इसे भी पढ़ें : Apple CEO टिम कुक ने की निजता कानून की वकालत, कही यह बड़ी बात…

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि हम एक अन्य तिमाही में रिकॉर्ड तोड़ परिणाम की घोषणा कर उत्साहित हैं. यह ऐसे वित्त वर्ष में हुआ है, जिसमें हमने दो अरबवां आईओएस डिवाइस बनाया, एप्प स्टोर की 10वीं वर्षगांठ मनायी और एप्पल के इतिहास में सबसे अधिक राजस्व और मुनाफा अर्जित किया. उन्होंने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अब से कंपनी आईफोन या अन्य किसी उत्पाद की बिक्री की संख्या की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि इसके बजाय कंपनी राजस्व, मुनाफा और बिक्री लागत पर ध्यान केंद्रित करेगी.

एप्पल के मुख्य वित्तीय अधिकारी लुसा माएस्ट्री ने कहा कि यह बदलाव उत्पादों की संख्या को देखते हुए किया गया है. कुक ने कहा कि भारत में स्टोर खोलने तथा एप्पल के उत्पादों पर शुल्क को लेकर भारतीय अधिकारियों से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि मैं भारत पर काफी भरोसा करने वाला आदमी हूं. मुझे भारत और भारत के लोगों तथा वहां कंपनी के बेहतर प्रदर्शन करने की बेहद उम्मीद है.

इसके साथ ही, टिम कुक को उम्मीद है कि भारत उसे अपने यहां एप्पल स्टोर खोलने की मंजूरी देने पर किसी न किसी मुकाम पर सहमत हो ही जायेगा. उन्होंने भारत में बड़े सुधारों की सराहना की है और कहा है कि उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था में ‘बड़ा विश्वास’ है और वे उसको लेकर ‘बड़े उत्साहित’ हैं. उनसे पूछा गया था कि क्या एप्पल अन्य बाजारों की तुलना में भारत में नुकसान में है.

कुक ने कहा कि भारत सरकार से हमारी काफी बात हुई. यह बातचीत सार्थक रही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे किसी न किसी मुकाम पर हमें देश में एप्पल स्टोर खोलने देने की इजाजत जरूर देंगे. कुक ने कहा कि रुपये की गिरावट समेत अन्य चुनौतियों के बाद भी वह भारतीय बाजार की भविष्य की वृद्धि के बारे में बेहद आशावान हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें