अप्रैल से अक्टूबर तक नौ महीने में कोल इंडिया का 10 फीसदी बढ़ा उत्पादन

नयी दिल्ली : कोल इंडिया का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह में 30.62 करोड़ टन हो गया. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इसमें 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में कोल इंडिया का उत्पादन 27.80 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 5:53 PM

नयी दिल्ली : कोल इंडिया का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह में 30.62 करोड़ टन हो गया. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इसमें 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में कोल इंडिया का उत्पादन 27.80 करोड़ टन था. कोल इंडिया ने बयान में कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से ही उत्पादन वृद्धि को दहाई अंक में रखने में कामयाब रही.

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की 3% हिस्सेदारी की बिक्री होगी, खजाने में आयेंगे 5000 करोड़

कोल इंडिया ने बिजली क्षेत्र को पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल-अक्टूबर के मुकाबले इस वर्ष समान अवधि में 2.22 करोड़ टन अधिक कोयले की आपूर्ति की. इस दौरान बिजली क्षेत्र के लिए भेजे जाने वाले कोयले के लदान (रैक लोडिंग) में 8.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. बयान के मुताबिक, अप्रैल-अक्टूबर 2018 में बिजली संयंत्रों को औसतन 202.8 रैक प्रति दिन भेजा गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 187.5 रैक प्रति दिन था. इसमें प्रति दिन 15.3 रैक की वृद्धि दर्ज की गयी.

समीक्षाधीन अवधि में कोयला का उठाव 7.4 फीसदी बढ़कर 34.10 करोड़ टन हो गया. पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल-अक्टूबर में यह 31.72 करोड़ टन था. कंपनी ने बयान में कहा कि हमारा उत्पादन और उठाव अब 17.5 लाख टन प्रतिदिन हो गया है. बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार और बढ़ाने के लिए नवंबर में इसे और बढ़ाया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version