JioPhone 2 की फेस्टिव सेल 5 से 12 नवंबर तक, फ्लैश सेल में फोन खरीदने का मौका
मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस ने जियो फोन 2 के लिए फेस्टिव सेल का ऐलान किया है. 5 नवंबर से 12 नवंबर तक इस फोन को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट jio.com से मिलीजानकारीके मुताबिक, जियोफोन 2 को कई फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया […]
मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस ने जियो फोन 2 के लिए फेस्टिव सेल का ऐलान किया है. 5 नवंबर से 12 नवंबर तक इस फोन को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.
कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट jio.com से मिलीजानकारीके मुताबिक, जियोफोन 2 को कई फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. मालूम हो कि क्वर्टी कीपैड वाला जियोफोन 2 को अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था.
JioPhone 2 के फीचर्स की बात करें, तो KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करनेवाले इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले, 512 एमबी की रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी (128 जीबी तक एक्सपैंडेबल), 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजिए फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह ड्यूल सिम फोन है, जिसमें पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही, इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है.
JioPhone 2 के साथ 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के तीन प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराये जा सकते हैं. 49 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग समेत 50 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
99 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 0.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसके अलावा, अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग सहित 300 एसएमएसमुफ्तमिलेंगे.
153 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 42 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा, अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग सहित 100 एसएमएस प्रतिदिन मुफ्त मिलेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.