अमेरिका पर निशाना साधते हुए शी जिनपिंग ने कहा, हम विश्वस्तरीय कारोबार को देंगे बढ़ावा

शंघाई : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को चीन की अर्थव्यवस्था के दरवाजे अन्य देशों के लिए खोलने का ऐलान किया. जिनिपंग ने आयात मेले का उद्घाटन करते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनकी सरकार सुधारों से पीछे हट रही है. जिनिपंग ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 3:55 PM

शंघाई : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को चीन की अर्थव्यवस्था के दरवाजे अन्य देशों के लिए खोलने का ऐलान किया. जिनिपंग ने आयात मेले का उद्घाटन करते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनकी सरकार सुधारों से पीछे हट रही है. जिनिपंग ने कहा कि चीन आयात की घरेलू खपत को बढ़ाने, शुल्क को कम करने, सीमा शुल्क प्रक्रिया को आसान बनाने और बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन करने पर कठोर दंड लगने समेत अन्य उपायों के लिए जरूरी कदम उठायेगा.

शंघाई में आयात मेले के उद्धाटन सत्र को संबोधित करते हुए चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि हम विश्व-स्तरीय कारोबारी माहौल को बढ़ावा देंगे. हालांकि, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से की गयी टिप्पणियों पर भी निशाना साधा. दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार मोर्चे पर तनाव जारी है. संरक्षणवाद, अलगाववाद और टकराव की निंदा करते हुए जिनपिंग ने कहा कि जो दूसरे देशों पर निशाना साधते हैं, उन्हें पहले अपने घर में मौजूद दिक्कतों को ठीक करना चाहिए.

शी ने कहा कि उन्हें अपनी समस्याओं के लिए सिर्फ दूसरों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए. ऐसे लोग हाथ में लाइट लिए बस दूसरों की कमजोरियां बता रहे हैं, अपनी कमजोरियों को नहीं देख रहे हैं. आयात मेले के आयोजकों ने कहा कि इस प्रदर्शनी में अमेरिका, यूरोप और एशिया समेत करीब 130 देशों की विदेशी कंपनियां चीनी खरीदारों के सामने अपने उत्पाद रखेंगी. जिनपिंग ने कहा कि यह आयात मेला यह साबित करता है कि चीन अन्य देशों के साथ अपने व्यापार अधिशेष को कम करने का इच्छुक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version