नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही के दौरान 69 फीसदी गिरकर 576.46 करोड़ पर पहुंच गया. पिछली जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा 1840.43 करोड़ रहा था. डूबे ऋण की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक को सबसे अधिक 4,875.85 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.
इसे भी पढ़ें : State Bank of India को तीसरी तिमाही में 2416 करोड़ रुपये का घाटा
बाजार को दी गयी सूचना में बैंक ने बताया कि हालांकि, इस तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी 79,302.72 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी करीब 74,948.51 करोड़ थी. नियामकीय सूचना में बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि इस दौरान उसका शुद्ध एनपीए या डूबा ऋण करीब 4.84 फीसदी था, जो घटकर 4.53 फीसदी हो गया है. पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान बैंक का कुल एनपीए 16,842.18 करोड़ रुपये का था, जो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान घटकर 10,381.31 करोड़ रुपये तक रह गया है.
एकल आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा 1,581.55 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 944.87 करोड़ रुपये था. वहीं, बैंक का यह भी कहना है कि जुलाई-सितंबर महीने की तिमाही के दौरान ऋणदाताओं से प्राप्त आमदनी जो 65,429.63 करोड़ रुपये था, वह दूसरी तिमाही में बढ़कर 66,607.98 करोड़ रुपये हो गया.