25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jet Airways की नयी विदेश विमान सेवा शुरू, अब मुंबई से मैनचेस्टर की सीधी उड़ान हुई आसान

मुंबई : संकट में फंसी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने सोमवार को नयी विदेश विमान सेवा की शुरुआत की. अब जेट एयरवेज से सफर करने वाले मुंबई से ब्रिटेन के मैनचेस्टर के बीच उड़ान भर सकेंगे. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-130 ने सोमवार को उड़ान भरी. इसे भी […]

मुंबई : संकट में फंसी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने सोमवार को नयी विदेश विमान सेवा की शुरुआत की. अब जेट एयरवेज से सफर करने वाले मुंबई से ब्रिटेन के मैनचेस्टर के बीच उड़ान भर सकेंगे. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-130 ने सोमवार को उड़ान भरी.

इसे भी पढ़ें : Cost cutting के लिए विमानन कंपनी Jet Airways ने 20 एम्प्लॉय को दिखाया बाहर का रास्ता

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि ब्रिटेन के लिए पांचवीं सीधी उड़ान शुरू की गयी है. इस तरह जेट एयरवेज हर सप्ताह ब्रिटेन के लिए हर सप्ताह 8,500 सीट उपलब्ध करा रहा है. इसके साथ ही, वह मुंबई से ब्रिटेन के बीच सबसे बड़ी एयरलाइन बन गयी है. जेट एयरवेज ने कहा कि मैनचेस्टर के लिए एयरबस ए330-200 ने मुंबई से रविवार देर रात ढाई बजे उड़ान भरी. उड़ान स्थानीय समयानुसार सात बजकर 55 मिनट पर मैनचेस्टर के टर्मिनल दो पर पहुंची.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें