टीवी बाजार में भी धूम: शियोमी ने भारत में नौ महीने में बेचे 10 लाख से ज्यादा टीवी
नेशनल कंटेंट सेलएमआइ के स्मार्टफोन से शियोमी से धूम मचाने के बाद कंपनी ने टीवी की भी धुआंधर बिक्री की. कंपनी ने अपने दूसरी तिमाही के परिणाम में बताया कि कंपनी ने भारत में पिछले नौ महीने में 10 लाख से ज्यादा टीवी की बिक्री की. स्मार्ट टीवी ब्रांड के नाम से कंपनी ने भारत […]
नेशनल कंटेंट सेल
एमआइ के स्मार्टफोन से शियोमी से धूम मचाने के बाद कंपनी ने टीवी की भी धुआंधर बिक्री की. कंपनी ने अपने दूसरी तिमाही के परिणाम में बताया कि कंपनी ने भारत में पिछले नौ महीने में 10 लाख से ज्यादा टीवी की बिक्री की. स्मार्ट टीवी ब्रांड के नाम से कंपनी ने भारत में वर्ष 2018 की शुरुआत में कदम रखा.
अगस्त में कंपनी ने छह महीने में पांच लाख टीवी बेचने का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को ऑनलाइन प्लेटफॅार्म से जल्द ही पूरा कर लिया गया. दीवाली सेल में नौ से लेकर 11 अक्तूबर तक कंपनी ने एक लाख एमआइ एलइडी टीवी के सेट बेच डाले. नवंबर के अंत तक कंपनी चार लाख टीवी सेट बेचने का आंकड़ा पार कर लेगी.
एमआइ एलइडी स्मार्ट टीवी 4ए 32 इंच और 43 इंच टीवी की कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो रही है. टीवी पूरी तरह से एचडी पैनल से लैस है. 32 इंच के मॉडल में वीडियो प्लेबैक की सुविधा है. एमआइ एलइडी स्मार्ट टीवी 4ए क्येड कोर एमोलॉजिक प्रोसेसर से और डीटीएस साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.