वैद्यनाथन ने नौकर, ड्राइवर और स्टाफ को दीवाली पर दिये 20 करोड़ रुपये के शेयर
अपने कर्मचारियों को फ्लैट और कार गिफ्ट करनेवाले गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया के बाद एक और दरियादिल बिजनेसमैन सामने आये हैं. कैपिटल फर्स्ट के मालिक सी वैद्यनाथन ने इस दीवाली नौकर, ड्राइवर और पूर्व कर्मचारियों को 10 प्रतिशत शेयर देने का एलान किया है. 20.53 करोड़ रुपये के 4.29 लाख शेयर बांटे गये, […]
अपने कर्मचारियों को फ्लैट और कार गिफ्ट करनेवाले गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया के बाद एक और दरियादिल बिजनेसमैन सामने आये हैं. कैपिटल फर्स्ट के मालिक सी वैद्यनाथन ने इस दीवाली नौकर, ड्राइवर और पूर्व कर्मचारियों को 10 प्रतिशत शेयर देने का एलान किया है. 20.53 करोड़ रुपये के 4.29 लाख शेयर बांटे गये, एक शेयर 478.60 रुपये के हिसाब से यह शेयर्स 20 करोड़ रुपये की होती है.
स्नेह और समर्पण का मिला ईनाम
कैपिटल फर्स्ट ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि वैद्यनाथन कुल 40 लाख में से 4.29 लाख शेयर अपने कर्मचारियों को उनके और कंपनी के प्रति स्नेह और समर्पण के लिए भेंट दिया है.
रिश्तेदारों की चांदी
23 कर्मचारी, तीन पूर्व कर्मचारी, वैद्यनाथन के दो भाई और एक बहन, ससुर, पत्नी का चाचा, पत्नी के तीन चचेरे भाई, दो ड्राइवर और तीन घरेलू नौकरों को यह शेयर दिये गये.
ड्राइवर-नौकर को मिले 31-31 लाख
ड्राइवर और नौकर को 6500-6500 शेयर दिये गये. कंपनी के एक शेयर की कीमत 478.60 रुपये हैं. इसके हिसाब से ड्राइवर और नौकरों को 31-31 लाख रुपये का गिफ्ट मिला.
कौन हैं वी वैद्यनाथन
मालिक, कैपिटेल फर्स्ट एनबीएफसी कंपनी
4,718.33 करोड़ की बाजार हैसियत की गैर बैंकिंग फाइनांस कंपनी है कैपिटल फर्स्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.