मुहूर्त कारोबार के दौरान सर्राफा बाजार में रौनक रही फीकी, 210 रुपये प्रति ग्राम गिरा सोना
नयी दिल्ली : संवत 2075 के मुहूर्त कारोबार में बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में महंगी धातुओं का बाजार नरम रहा. संक्षिप्त कारोबार में सोना प्रति 10 ग्राम 210 रुपये और चांदी प्रति किलो ग्राम 300 रुपये तक नीचे आ गयी. दीपावली और नव संवत्सर के मौके पर शमा को शुभ मुहूर्त पर किये जाने […]
नयी दिल्ली : संवत 2075 के मुहूर्त कारोबार में बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में महंगी धातुओं का बाजार नरम रहा. संक्षिप्त कारोबार में सोना प्रति 10 ग्राम 210 रुपये और चांदी प्रति किलो ग्राम 300 रुपये तक नीचे आ गयी. दीपावली और नव संवत्सर के मौके पर शमा को शुभ मुहूर्त पर किये जाने वाले सांकेतिक कारोबार में खास मांग के समर्थन के अभाव में सोना 210 रुपये गिरकर 32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी भी 300 रुपये टूटकर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.
वैश्विक बाजारों में सोना 0.51 फीसदी मजबूत होकर 1,233.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा. चांदी भी 0.17 फीसदी बढ़कर 14.77 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी. स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 210 रुपये गिरकर क्रमश: 32,400 रुपये और 32,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये. मंगलवार को इनमें 80 रुपये की गिरावट रही थी.
आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये गिरकर 24,800 रुपये प्रति इकाई पर आ गयी. चांदी हाजिर 300 रुपये नरमी के साथ 39 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 316 रुपये नीचे 38,128 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. चांदी के सिक्का पूर्व स्तर पर टिका रहा. सिक्का लिवाल और सिक्का बिकवाल क्रमश: 76 हजार रुपये और 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के भाव रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.