CCI ने अमेजन और फ्लिपकार्ट को दिया क्लीनचिट, बोला-नहीं कर रहे प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन
नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कहा है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन की कारोबार गतिविधियां प्रतिस्पर्धा नियमों के खिलाफ नहीं है. उसने ऑनलाइन दुकानदारों के समूहीकरण के जरिये बाजार में वर्चस्व कायम किये जाने के आरोपों को भी खारिज किया. सीसीआई ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि उभरते हुए ई-कॉमर्स […]
नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कहा है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन की कारोबार गतिविधियां प्रतिस्पर्धा नियमों के खिलाफ नहीं है. उसने ऑनलाइन दुकानदारों के समूहीकरण के जरिये बाजार में वर्चस्व कायम किये जाने के आरोपों को भी खारिज किया. सीसीआई ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि उभरते हुए ई-कॉमर्स बाजार में किसी भी तरह का हस्तक्षेप सोच-समझ कर किया जाना चाहिए, ताकि नवोन्मेष पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.
इसे भी पढ़ें : CCI ने दिया फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत पांच इ-कॉमर्स कंपनियों को क्लीन चिट
आयोग ने तेजी से बढ़ते ऑनलाइन बाजार में कथित अनुचित व्यापार गतिविधियों को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच यह बात कही है. विभिन्न ई-कॉमर्स बाजारों पर सामानों की बिक्री करने वाले 2,000 से अधिक विक्रेताओं के समूह ऑल इंडिया ऑनलाइन वेंडर्स एसोसिएशन की शिकायत पर सीसीआई ने ये हालिया आदेश दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.