इराक संकट से घबराने की कोई जरूरत नहीं : मायाराम

नयी दिल्ली : इराक में अशांति के कारण वैश्विक तेल आपूर्ति बाधित होने की आशंकाओं के मद्देनजर सरकार ने आज कहा कि वह पूरे मामले पर निगाह रखे हुये है और इस बारे में घबराने का कोई कारण नहीं है. देश की लंबे-अवधि वाली कच्चे तेल की आपूर्ति स्थिर है. देश कच्चे तेल की अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 1:41 PM

नयी दिल्ली : इराक में अशांति के कारण वैश्विक तेल आपूर्ति बाधित होने की आशंकाओं के मद्देनजर सरकार ने आज कहा कि वह पूरे मामले पर निगाह रखे हुये है और इस बारे में घबराने का कोई कारण नहीं है.

देश की लंबे-अवधि वाली कच्चे तेल की आपूर्ति स्थिर है. देश कच्चे तेल की अपनी कुल आवश्यकता का दो तिमाही कच्चा तेल आयात करता है. सरकार इराक संकट के बारे में सतर्क है. सउदी अरब के बाद इराक दूसरा सबसे बडा तेल आपूर्तिकर्ता देश है.

वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने जिंस बाजार के समारोह के बाद यहां पत्रकारों से कहा, हम चौकस और सतर्क हैं. हमें उम्मीद है कि इराक संकट से उबर जायेंगे. इस संबंध में जहां तक भारत का सवाल है, तो इसमें घबराने का कोई कारण नहीं है .मुझे घबराने का कोई तत्काल कारण नहीं दिखाई देता. उन्होंने कहा कि देश के दीर्घकालिक तेल अनुबंध स्थिर हैं और तेल की आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं आयेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version