कमजोर वैश्विक रूझानों के चलते सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की शुरुआती गिरावट, रुपया 35 पैसे मजबूत

मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंक की गिरावट देखी गई. ब्रोकरों के अनुसार इसकी अहम वजह बृहस्पतिवार रात को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दरों में वृद्धि को अगले महीने तक टालने के संकेत देना है. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 11:48 AM

मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंक की गिरावट देखी गई. ब्रोकरों के अनुसार इसकी अहम वजह बृहस्पतिवार रात को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दरों में वृद्धि को अगले महीने तक टालने के संकेत देना है. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.08 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 35,123.60 अंक पर चल रहा है.

शुरुआती कारेाबार में यह 226.45 अंक गिरकर खुला था. बुधवार को दीपावली के दिन विशेष मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 246 अंक चढ़ गया था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.05 अंक यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 10,567.35 अंक पर चल रहा है. बृहस्पतिवार को दीपावली बलीप्रतिपदा के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे.

शुरुआती कारोबार में रुपया 35 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे की मजबूती के साथ 72.65 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में मध्यावधि चुनाव और कच्चे तेल की कीमतों के कम होने से डॉलर के मुकाबले रुपया सुधरा है. बैंकों और निर्यातकों के डॉलर की बिकवाली और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से भी रुपया को समर्थन मिला है.

पिछले कारोबारी दिवस में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 73 पर बंद हुआ था. मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 72.68 पर खुला और जल्द ही कुल 35 पैसे मजबूत होकर यह 72.65 पर चल रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version