भारती एयरटेल कर्ज का दबाव कम करने के लिए 1.5 अरब डॉलर के ऋण पत्र खरीदेगी

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अपना कर्ज कम करने के लिए 1.50 अरब डॉलर के ऋणपत्रों की समय पूर्व खरीद करेगी. कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक जानकारी में बताया कि वह अपनी अनुषंगी भारती एयरटेल इंटरनेशनल (नीदरलैंड्स) के जरिये अपनी अफ्रीकी इकाई में छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2018 8:06 PM

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अपना कर्ज कम करने के लिए 1.50 अरब डॉलर के ऋणपत्रों की समय पूर्व खरीद करेगी. कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक जानकारी में बताया कि वह अपनी अनुषंगी भारती एयरटेल इंटरनेशनल (नीदरलैंड्स) के जरिये अपनी अफ्रीकी इकाई में छह वैश्विक निकायों से प्राप्त निवेश का इस्तेमाल कर यह खरीद करेगी.

कंपनी ने कहा कि यह पेशकश पूंजी संरचना को सक्रियता से प्रबंधित करने, समग्र ऋण कम करने तथा बाजार के प्रीमियम के आधार पर नोटधारकों को तरलता प्रदान करने को ध्यान में रखकर की गयी है. कंपनी ने कहा कि यह प्रक्रिया एयरटेल अफ्रीका के मौजूदा पांच अरब डॉलर के ऋण भार को कम करने के लिए है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version