मोदी सरकार पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा: नारायण मूर्ति
बेंगलूर : इन्फोसिस के संस्थापक सदस्य एनआर नारायण मूर्ति ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर टिप्पणी करना काफी जल्दबाजी का काम होगा, लेकिन उन्होंने अच्छे दिन देखने की उम्मीद जताई. मूर्ति ने मोदी सरकार के कामकाज के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, मुझे लगता है […]
बेंगलूर : इन्फोसिस के संस्थापक सदस्य एनआर नारायण मूर्ति ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर टिप्पणी करना काफी जल्दबाजी का काम होगा, लेकिन उन्होंने अच्छे दिन देखने की उम्मीद जताई.
मूर्ति ने मोदी सरकार के कामकाज के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, मुझे लगता है कि कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा. यह सरकार एक शानदार बहुमत से जीतकर निर्वाचित हुई है. इसलिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि हम अच्छे दिन देखेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.