Modi सरकार के साढ़े चार साल के कामकाज पर अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय ने लिखी किताब

नयी दिल्ली : जाने-माने अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय के मार्गदर्शन में पिछले साढ़े चार साल के दौरान आर्थिक सुधार, विकास एवं सुशासन, विदेश मामलों समेत विभिन्न क्षेत्रों में किये गये सरकार के कार्यों को समाहित करता संकलन ‘मेकिंग ऑफ न्यू इंडिया’ तैयार किया गया है. देबरॉय ने बताया कि इस पुस्तक का प्रकाशन श्यामा प्रसाद मुखर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 3:36 PM

नयी दिल्ली : जाने-माने अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय के मार्गदर्शन में पिछले साढ़े चार साल के दौरान आर्थिक सुधार, विकास एवं सुशासन, विदेश मामलों समेत विभिन्न क्षेत्रों में किये गये सरकार के कार्यों को समाहित करता संकलन ‘मेकिंग ऑफ न्यू इंडिया’ तैयार किया गया है. देबरॉय ने बताया कि इस पुस्तक का प्रकाशन श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रकाशन ने किया है, जिसमें उनके अलावा दो अन्य संपादक किशोर देसाई और अनिर्वान गांगुली शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार के 4 साल : पीएम मोदी डॉक्ट्रिन नहीं, पर मोदी प्रभाव

इस पुस्तक का लोकार्पण 27 नवंबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे और इसकी पहली प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में 58 लेखकों के 51 पेपर हैं. कुछ पेपर को एक से अधिक लेखकों ने लिखा है. प्रत्येक पेपर 3,000 से 3,500 शब्दों का है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन देबरॉय ने बताया कि यह सरकार की ओर से कराया गया संकलन नहीं है. हालांकि, इसमें भाजपा नीत मोदी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों का संकलन किया गया है.

इस पुस्तक के तीन हिस्से हैं, जिसमें पहले खंड में एक आकलन पेश करने का प्रयास किया गया है. दूसरे हिस्से में विकास एवं सुशासन तथा तीसरे हिस्से में विदेश मामले हैं. देबरॉय ने बताया कि करीब 600 पृष्ठों की इस पुस्तक में नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), बैंकों से जुड़़ी गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) समेत आर्थिक सुधार के विविध आयामों को समाहित किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version