खाद्य वस्तुओं की महंगाई से मुद्रास्फीति बढ़कर 6.01 % पर पहुंची

नयी दिल्ली : खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के चलते मई में थोक मुद्रास्फीति 5 महीने के उच्च स्तर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. अप्रैल में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.20 प्रतिशत थी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रलय द्वारा आज जारी आंकडों के मुताबिक, आलोच्य माह के दौरान काफी की कीमतों में सालाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2014 4:30 PM

नयी दिल्ली : खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के चलते मई में थोक मुद्रास्फीति 5 महीने के उच्च स्तर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. अप्रैल में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.20 प्रतिशत थी.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रलय द्वारा आज जारी आंकडों के मुताबिक, आलोच्य माह के दौरान काफी की कीमतों में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की तेजी आयी जबकि, पाल्टरी चिकेन 7 प्रतिशत, मछली 6 प्रतिशत और चाय व फल और सब्जियां 4-4 प्रतिशत महंगे हुए.

अन्य प्राथमिक वस्तुओं में मसाले, समुद्री मछली, उड़द व मसूर की कीमतों में 3-3 प्रतिशत, चावल व मूंग में 2-2 प्रतिशत और दूध, जौ, पोर्क, मटन व अरहर की कीमत में एक-एक प्रतिशत की तेजी आयी.

हालांकि, इस दौरान मक्के की कीमत में 5 प्रतिशत, गेहूं व रागी में 2-2 प्रतिशत और अंडा, ज्वार व चना की कीमतों में एक-एक प्रतिशत की कमी आयी. गैर खाद्य वस्तुओं में ग्वार सीड 13 प्रतिशत, सोयाबीन 10 प्रतिशत, नारियल 8 प्रतिशत, तंबाकू 7 प्रतिशत, कच्चा जूट 5 प्रतिशत, कच्चा रेशम 3 प्रतिशत, मेस्ता 2 प्रतिशत और मूंगफली, कच्चा कपास व बिनौला में एक-एक प्रतिशत की तेजी आयी. मार्च के लिए थोक मुद्रास्फीति के आंकडों को संशोधित कर 6 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 5.70 प्रतिशत था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version