भारत में टेलीकॉम सेवाप्रदाता कंपनियाें ने यूजर्स की जेब से पैसे निकलवाने का नया तरीका निकाला है. ये कंपनियां एक ऐसाप्लान बना रही हैं,जिसके तहत अगर आपने अपने नंबर पर महीने में 35 रुपये का रिचार्ज नहीं कराया, तो आपका कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा. आइए जानें पूरी बात-
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने भारत के टेलीकॉम मार्केट में एंट्री कर बाकी ऑपरेटर्स को अपना बाजार समेटने को मजबूर कर दिया है. सस्ते डेटा प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री मैसेज का किफायती पैक यूजर्स को लगातार अपनी ओर खींच रहा है, जिससे जियो का यूजरबेस दिनोंदिन बढ़ रहा है.
कई मोबाइल फोन यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने डेटा और कॉलिंग के लिए जियो का नया कनेक्शन तो ले लिया है, लेकिन अपना पुराना वाला नंबर केवल इनकमिंग के लिए छोड़ रखा है.
ऐसे मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल, दिग्गज टेलीकॉम कंपनियाें- एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने हर माह एक निश्चित सीमा से कम राशि खर्च करने वालों के मोबाइल कनेक्शन बंद करने का प्लान बनाया है. कंपनियों ने हर महीने न्यूनतम रिचार्ज की सीमा 35 रुपये तय की है. इसका मतलब यह हुआकि इससे कम खर्च करने वाले लगभग 25 करोड़ 2जी मोबाइल यूजर्स का कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा.
यहां यह जानना गौरतलब है कि 35 रुपये प्रतिमाह से कम खर्च करने वाले यूजर्स की संख्या एयरटेल के पास सबसे ज्यादा करीब 10 करोड़ है. वहीं, आइडिया और वोडाफोन दोनों के मिलाकर 15 करोड़ ऐसे यूजर्स हैं. इससे पहले कंपनियों ने ऐसे कई प्लान भी शुरू किये हैं, जो 35 रुपये में मिल रहे हैं.
हर यूजर को हर महीने 35 रुपये का रिचार्ज जरूरी कराने की योजना के पीछे कंपनी की इनकम बढ़ाना है.
एयरटेल के 10 करोड़ यूजरअगर हर महीने कम से कम 10 रुपये का रिचार्ज करायें, तो कंपनी के खाते में 100 करोड़ रुपये प्रतिमाह आयेंगे. लेकिन जब कंपनी 35 रुपये प्रतिमाह का न्यूनतम रिचार्ज शुरू करने जा रही है, तो समझें कि इसके पीछे मोटी कमाई करने की योजना है.
इसके अलावा कंपनियों की कोशिश है 2जी यूजर्स 4जी में स्विच कर जाएं और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें जो यूजर्स के लिए ज्यादा खर्चीला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.