निसान के बाद अब मित्शुबिशी ने भी कार्लोस घोसन को दिखाया बाहर का रास्ता
टोक्यो : मित्शुबिशी मोटर्स के कार्यकारियों ने कार्लोस घोसन की अचानक हुई गिरफ्तारी के बाद उसे चेयरमैन पद से हटा दिया. इससे पहले घोसन को निसान के चेयरमैन पद से भी हटाया जा चुका है. घोसन को कई सालों तक अपना वेतन 4.4 करोड़ डॉलर कम बताने को लेकर जापान में गिरफ्तार किया गया है. […]
टोक्यो : मित्शुबिशी मोटर्स के कार्यकारियों ने कार्लोस घोसन की अचानक हुई गिरफ्तारी के बाद उसे चेयरमैन पद से हटा दिया. इससे पहले घोसन को निसान के चेयरमैन पद से भी हटाया जा चुका है. घोसन को कई सालों तक अपना वेतन 4.4 करोड़ डॉलर कम बताने को लेकर जापान में गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : निसान के बर्खास्त चेयरमैन कार्लोस घोसन की अघोषित आमदनी 7.1 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की संभावना
मित्शुबिशी ने घंटे भर चली बैठक के बाद यहां जारी बयान में कहा कि आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि उन्हें (घोसन को) चेयरमैन पद से हटाया जाये. ब्राजील में पैदा हुए फ्रांसीसी घोसन (64) को 2016 के ईंधन खपत संबंधित घोटाले के बाद मित्शुबिशी को वापस पटरी पर लाने का श्रेय दिया जाता है. उन्हें निसान-रेनॉ गठजोड़ का भी श्रेय मिलता है. हालांकि, घोसन के अचानक पतन के बाद निसान-रेनॉ गठजोड़ पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.