22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, अर्थव्यवस्था की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर बात करें रिजर्व बैंक आैर सरकार

नयी दिल्लीः उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सरकार तथा रिजर्व बैंक के बीच निरंतर बातचीत होनी चाहिए. सरकार और केंद्रीय बैंक के हालिया विवाद के बीच उन्होंने यह बात कही. नकदी की कमी के मुद्दे का जिक्र करते हुए नायडू ने […]

नयी दिल्लीः उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सरकार तथा रिजर्व बैंक के बीच निरंतर बातचीत होनी चाहिए. सरकार और केंद्रीय बैंक के हालिया विवाद के बीच उन्होंने यह बात कही. नकदी की कमी के मुद्दे का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा कि समस्या का कारण कुछ लोग हैं, जिन्होंने व्यवस्था के साथ गड़बड़ी की और जिससे पूरा उद्योग प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा कि हम सभी को आत्मावलोकन करना चाहिए. राजनेताओं और उद्योग को विचार करना चाहिए. कुछ लोगों ने व्यवस्था के साथ गड़बड़ी की. बैंकों ने सभी को कर्ज दिया. नायडू ने कहा कि आरबीआई ने उस समय कुछ नहीं किया और अब उन्होंने हर चीज कड़ी कर दी है, इसीलिए समस्याएं हैं.

इसे भी पढ़ेंः रिजर्व बैंक, सरकार के बीच सोमवार की बैठक में बन सकती है कुछ अहम मुद्दों पर सहमति

उपराष्ट्रपति ने कहा कि इन समस्याओं का विश्लेषण करना होगा और समझना होगा. रिजर्व बैंक और सरकार को नियमित तौर पर बातचीत करनी चाहिए. भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ (सीआईटीआई) के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है कि कौन ताकतवर है और कौन अंतिम फैसला करता है. अंतिम प्राधिकार जनता और उनके हित में हैं. जो भी व्यवस्था बनायी गयी है, वह लोगों की भलाई के लिए है.

नायडू ने कहा कि इसीलिए उन्हें मीडिया के माध्यम से बातचीत के बजाय बैठकर बातें करनी चाहिए और वास्तविक समस्याओं के समाधान निकालने चाहिए. केंद्रीय बैंक के साथ बढ़ते तनाव के साथ वित्त मंत्रालय ने पूर्व में आरबीआई कानून की धारा-7 के तहत चर्चा की मांग की थी. यह प्रावधान सरकार को आरबीआई गवर्नर को निर्देश देने का अधिकार देता है. यह पहली बार हुआ जब सरकार ने इस धारा का उपयोग करने की बात कही. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने पिछले महीने केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता की बात की थी. उन्होंने दलील देते हुए कहा था कि अगर इससे समझौता किया गया, अर्थव्यवस्था के लिए घातक होगा.

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि भारत निवेश के लिए पंसदीदा गंतव्य है और विश्वबैंक तथा विश्व आर्थिक मंच जैसे संगठनों का विचार है कि अगर देश निरंतर सुधार की दिशा में आगे बढ़ता है, यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा. उन्होंने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में तीन फीसदी योगदान देने वाला कपड़ा उद्योग से चौथी औद्योगिकी क्रांति की मांग के अनुरूप नई प्रौद्योगिक अपनाने को कहा. इस मौके पर कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार कपड़ा उद्योग की वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें